Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: धालभूमगढ़ में रामनवमी ध्वज उखाड़ने के दौरान मांस मिलने से भक्तों में आक्रोश, एनएच 18 किया जाम

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 10:21 AM (IST)

    पूर्वी सिंहभूम जिला के धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका मंदिर में हनुमान जी के झंडे को उखाड़ने के दौरान मांस फेंके जाने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश बढ़ गया। आक्रोशित भक्तों ने नेशनल हाईवे 18 को जाम कर दिया है। इसके साथ ही हाइवे पर आगजनी भी की जा रही है। मौके पर पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    एनएच पर टायर जलाकर विरोध करते लोग

    जागरण संवाददाता, घाटशिला। रामनवमी के दूसरे दिन पूर्वी सिंहभूम जिला के धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका मंदिर के पास लगाए गए हनुमान जी के झंडे को उखाड़ने व मांस फेंके जाने से क्षेत्र में आक्रोश बढ़ गया। धालभूम गढ़ में बीते कल ही रामनवमी का जुलूस पूरे हर्षौल्लास के साथ निकला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दल-बल के साथ पहुंची पुलिस

    जुलूस के अगले दिन इस प्रकार की घटना से भक्तों में आक्रोश देखा गया। गुस्साए लोगों ने धालभूम गढ़ में नेशनल हाईवे 18 को जाम कर दिया।

    धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ हाट बाजार को बंद कर दिया गया। मामले की सूचना पर धालभूम गढ़ के थाना प्रभारी अमीर हमजा दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की।

    पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

    बता की इससे पहले भी नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका मंदिर परिसर में मांस फेंके जाने के बाद क्षेत्र में काफी बवाल मचा था। अब दोबारा इस प्रकार के घटना से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

    12 बजे के बाद खुला जाम

    जाम लगभग 12:10 बजे खत्म हुआ। दो से ढाई घंटे तक जाम लगा था। ग्रामीण एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ ने आक्रोशित लोगों संग वार्ता की। वार्ता में दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जाम हटा लिया गया। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास जाम लगाया गया था।

    लोगों को हुई परेशानी

    सुबह लगभग साढ़े नौ बजे से नेशनल हाईवे 18 जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान दफ्तर या अन्य जरूरी काम से जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे। 12 बजे के बाद जाम खुल गया।

    ये भी पढ़ें

    Ranchi News: पाकुड़ में नहीं दी गई रामनवमी जुलूस की अनुमति, बाबूलाल और चम्पाई भड़के; राजनीति हुई तेज

    Cyber Crime: सावधान! ठगी का नया पैंतरा आजमा रहे अपराधी, गूगल पर कंपनियों के मोबाइल नंबर से छेड़छाड़