Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: सावधान! ठगी का नया पैंतरा आजमा रहे अपराधी, गूगल पर कंपनियों के मोबाइल नंबर से छेड़छाड़

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 02:52 PM (IST)

    गूगल पर कंपनियों के मोबाइल नंबरों में छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले आठ साइबर ठगों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। ये लोग गूगल पर कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर से छेड़छाड़ कर वहां अपना नंबर डाल देते थे। कस्टमर केयर को फोन करने वाले लोगों को ठग अपना शिकार बना रहे थे।

    Hero Image
    गूगल पर मोबाइल नंबरों से छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले 8 ठग गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, देवघर। Cyber Crime: गूगल पर कंपनियों के मोबाइल नंबरों में छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले आठ साइबर ठगी के आरोपितों को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपितों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन आरोपितों की हुई गिरफ्तारी

    पकड़े गए आरोपितों में जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ गांव निवासी सिकंदर दास, जितेंद्र दास, अनुज कुमार दास, विशाल दास, संदीप कुमार दास, विरेंद्र दास, जिले के सारठ थाना क्षेत्र के पथरड्डा थाना क्षेत्र के विराजपुर गांव निवासी बासुकी कुमार पंडित और गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बुढ़िसारे गांव निवासी विजय कुमार मंडल शामिल हैं।

    मोबाइल और सिम बरामद

    आरोपितों के पास से पुलिस ने दस मोबाइल फोन और 15 सिम कार्ड बरामद किए हैं। इन सभी को जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के पसारपुर गांव स्थित जंगल से पकड़ा गया है।

    पूछताछ के क्रम में इन आरोपितों ने बताया कि ये लोग मुख्य रूप से गूगल पर कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर से छेड़छाड़ कर वहां अपना नंबर डाल देते हैं।

    जब लोग किसी भी तरह की परेशानी होने पर उस नंबर पर काल करते तो कंपनी के कस्टमर केयर प्रतिनिधि की जगह उनकी बात इन साइबर ठगों से होती है। उसके बाद ये साइबर ठग लोगों की मदद करने के बहाने उन्हें अपने झांसे में ले लेते। इसके बाद फिर उन्हें ठगी का शिकार बनाते।

    छापेमारी दल में इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, एसआइ प्रफुल्य कुमार मांझी, देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार शामिल थे। पूछताछ करने के बाद सभी आरोपितों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Deoghar News: सारठ में बालू माफियाओं का बोलबाला, ट्रैक्टर जब्त करने पर पुलिस से उलझे; मचा बवाल

    Jharkhand News: बिजली ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत में देरी पर अब मिलेगा हर्जाना, जानिए क्या है नियम और प्रक्रिया