Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 28 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही इसका असर ट्रेन सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। कोहरे की वजह से कई ट्रेन लेट हो रही हैं तो वहीं कुछ ट्रेनों को र ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है और कोहरे के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होना तय है। भारतीय रेलवे ने पहले ही 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक कई ट्रेनों को रद्द करने या उनके फेरे घटाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसका सीधा असर कोडरमा, धनबाद और गया होकर चलने वाले यात्रियों पर भी पड़ेगा। कोहरे के कारण ट्रेन की गति सीमा पर प्रतिकूल असर पड़ता है। नई दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोड सेक्शन लाइफलाइन के रूप में जानी जाती है। इन ट्रेनों के रद्द या फेरों में कटौती होने से यात्रियों को परेशानी होगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (12988) - प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रद्द रहेगी।
- सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (12987)- प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द रहेगी।
- अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस (18103/18104)- यह ट्रेन 4 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक पूरी तरह रद्द रहेगी।
- हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस (12177)- 6 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच रद्द रहेगी।
- मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (12178)-2 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक मथुरा जंक्शन व आगरा कैंट के बीच नहीं चलेगी।
यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
कोडरमा स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को इन बदलावों से खासा परेशान होना पड़ेगा। दिसंबर में लगन होने के कारण वर-वधू और उनके परिजनों को यात्रा में दिक्कत होगी। वहीं प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्र और इलाज के लिए यात्रा करने वाले लोग भी प्रभावित होंगे। साथ ही छुट्टियों के दौरान घूमने की योजना बनाने वाले लोगों को झटका लगेगा।
कोहरे से राजधानी, दुरंतो, वंदे भारत जैसी वीवीआइपी ट्रेनों के साथ-साथ अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा। ऐसे में कई ट्रेनों का समय बदला जा सकता है, जिससे यात्रियों को तत्काल परेशानी उठानी पड़ सकती है।
1 दिसंबर से शुरू होगी बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन
रेलवे बोर्ड ने बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 05653/03654 का एक दिसंबर से परिचालन प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसी दिन रात्रि 2:30 बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर परिचालन प्रारंभ कराएंगे।
बता दें कि सांसद ने लोकसभा में नियम 377 व शून्य काल के तहत मामले को लगातार उठाया गया था। साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर व व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कराने की मांग की थी।
कोविड-19 के दौरान बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। इस ट्रेन के परिचालन बंद हो जाने के कारण पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 11 रेलवे स्टेशनों क्रमशः नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़ बिहार, रजहारा, कजरी, डालटनगंज व चियांकी के यात्रियों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
यहां की जनता भी लगातार इस ट्रेन को प्रारंभ करने की मांग कर रही थी। सांसद ने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अपनी व पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद व आभार प्रकट किया है। यह जानकारी सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।