Indian Railways: रेलवे दे रहा 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका, चलेगी भारत दर्शन ट्रेन; जानें किराया और डिटेल्स
भारत दर्शन ट्रेन 31 मई को कोडरमा से चलकर आपको 12 रात और 13 दिन की यात्रा पर ले जाएगी। इस यात्रा में आप महाकाल समेत 7 ज्योतिर्लिंग शिरडी और द्वारकाधीश के दर्शन कर सकते हैं। ट्रेन में स्लीपर और थर्ड एसी कोच की सुविधा उपलब्ध है। स्लीपर का पैकेज 23575 रुपये और थर्ड एसी का पैकेज 39990 रुपये प्रति यात्री है।
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया। यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है कि गर्मी की छुट्टियों में सैर-सपाटे या तीर्थ स्थलों पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो तीर्थ स्पेशल ट्रेन में बुकिंग करा सकते हैं। 31 मई को धनबाद से कोडरमा स्टेशन पर ठहराव के बाद भारत दर्शन ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन से महाकाल समेत 7 ज्योर्तिलिंग व शिरडी तथा द्वारकाधीश का दर्शन कर सकेंगे।
12 जून को धनबाद लौटेगी ट्रेन
12 रात और 13 दिनों की यात्रा पूरी करके ट्रेन 12 जून को वापस धनबाद लौटेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्लीपर व थर्ड एसी कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
स्लीपर श्रेणी में 490 तथा थर्ड एसी में 240 यात्री सफर कर सकेंगे। स्लीपर का पैकेज 23,575 और थर्ड एसी का पैकेज 39,990 रुपये प्रति यात्री यात्री है।
कोडरमा सहित इन स्टेशनों से हो सकेंगे सवार
धनबाद से चलने वाली विशेष ट्रेन में हजारीबाग, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बोर्डिंग यानी सवार होने की अनुमति मिलेगी। वापसी में अपने गंतव्य स्टेशन पर यात्री उतर सकेंगे।
इन तीर्थ स्थलों तक ले जाएगी ट्रेन
उज्जैन के महाकाल व ओमकारेश्वर, सोमनाथ, द्वारिका व नागेश्वर ज्योर्तिलिंग, शिरडी व शनि सिंगनापुर, नासिक त्र्यंबकेश्वर, पुणे भीमाशंकर व औरंगाबाद घृष्णेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करेंगे।
न ठहरने की चिंता, न ही स्थानीय परिवहन का टेंशन
यात्रियों को ठहरने व खान-पान की चिंता नहीं करनी होगी। ठहरने के लिए स्लीपर के यात्रियों को नान एसी व थर्ड एसी के यात्रियों को एसी कमरे की सुविधा मिलेगी।
तीर्थ स्थलों पर स्थानीय परिवहन की सुविधा भी मिलेगी। इसमें भी स्लीपर श्रेणी के लिए नान एसी व थर्ड एसी के यात्रियों को वातानुकूलित वाहन की सुविधा दी जाएगी। ट्रेन में यात्रियों को केवल शाकाहारी खाना मिलेगा।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।