Updated: Wed, 09 Apr 2025 03:14 PM (IST)
Summer Special Train गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! लखनऊ से चलने वाली 7 समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा। श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी चंडीगढ़ मुजफ्फरपुर बरौनी हरिद्वार राजगीर और नई दिल्ली को जोड़ने वाली इन ट्रेनों से यात्रा करें और आरामदायक सफर का आनंद लें। ट्रेनों का शेड्यूल स्टॉपेज और अन्य जानकारी के लिए लेख पढ़ें।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। गर्मी में ट्रेनों से आवागमन में यात्रियों को परेशानी न होगी, रेलवे प्रशासन सात समर स्पेशल को लखनऊ होकर चलाने जा रहा है। ट्रेन संख्या 04604/04603 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–वाराणसी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन होगा, यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 12-12 फेरे लगाएगी। ट्रेन 20 अप्रैल से छह जुलाई तक हर रविवार को चलाई जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 18:15 बजे चलकर अगले दिन शाम 19:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसका लखनऊ स्टेशन पर आगमन 12:25 व प्रस्थान 12:35 बजे होगा। वापसी में यह ट्रेन 22 अप्रैल से आठ जुलाई तक हर मंगलवार को चलाई जाएगी। वाराणसी से सुबह 05:00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। ट्रेन का लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय सुबह 10:20 व प्रस्थान 10:30 बजे होगा।
19 अप्रैल से 5 जुलाई तक चलेगी यह ट्रेन
उत्तर रेलवे लखनऊ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया, ट्रेन संख्या 04206 वाराणसी से चंडीगढ़ के लिए यह विशेष ट्रेन 19 अप्रैल से 5 जुलाई तक हर शनिवार को वाराणसी से समय दोपहर 14:50 बजे चलेगी। इस ट्रेन का लखनऊ जंक्शन आगमन रात्रि 20:20 बजे व प्रस्थान 20:30 बजे होगा।
वापसी में यह ट्रेन 20 अप्रैल से 6 जुलाई तक हर रविवार को चंडीगढ़ से समय सुबह 09:30 बजे चलकर लखनऊ आगमन रात 08:05 बजे व प्रस्थान 08:15 बजे होगा। ट्रेन संख्या 04018/04017 आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर–आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन होगा।
ट्रेन संख्या 04018 आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए हर गुरुवार को 24 अप्रैल से 29 मई तक चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 09:00 प्रस्थान करेगी, लखनऊ आगमन शाम 17:35, प्रस्थान 17:45 बजे होगा। वापसी में हर शुक्रवार को 25 अप्रैल से 30 मई तक चलेगी।
लखनऊ आगमन शाम 18:30 व प्रस्थान 18:40 बजे होगा। ऐसे ही ट्रेन संख्या 04020 आनंद विहार टर्मिनल से बरौनी के लिए अप्रैल माह में 20, 27 तारीख को, मई माह में 4, 11, 18 व 25 तारीख को व जून माह में 1, 8, 15, 22, 29 और जुलाई माह में छह तारीख को को चलाई जाएगी। लखनऊ आगमन रात्रि 03:30, प्रस्थान 03:40 होगा। वापसी में बरौनी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए अप्रैल माह में 21, 28 तारीख, मई माह में 5, 12, 19 व 26 तारीख व जून माह में 2, 9, 16, 23, 30 और जुलाई माह में 7 तारीख को चलाई जाएगी।
ट्रेन लखनऊ आगमन प्रातः 09:15, प्रस्थान प्रातः 09:25 बजे होगा। ट्रेन संख्या 03224/03223 हरिद्वार–राजगीर–हरिद्वार मेल ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे लगाएगी। ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 11 अप्रैल से 27 जून तक राजगीर से प्रातः 06:05 बजे प्रस्थान करेगी। लखनऊ रात्रि 09:00 पहुंचकर 09:10 गंतव्य के लिए चलेगी। वापसी में ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 12 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी, जो लखनऊ शाम 04:20 पहुंचकर शाम 04:30 बजे राजगीर के लिए रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 04207/04208 लखनऊ–नई दिल्ली–लखनऊ के लिए ट्रेन 12 फेरे लगाएगी। 21 अप्रैल से 07 जुलाई तक हर सोमवार को लखनऊ एवं नई दिल्ली से चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ से प्रातः 08:05 बजे चलेगी। वापसी में लखनऊ जंक्शन पर प्रातः 06:35 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 03221/03222 राजगीर–माता वैष्णो देवी कटड़ा–राजगीर एक्सप्रेस ट्रेन 12 फेरे लगाएगी। गाड़ी संख्या 03221 (राजगीर–माता वैष्णो देवी कटड़ा) हर सोमवार को 14 अप्रैल से 30 जून तक व गाड़ी संख्या 03222 (माता वैष्णो देवी कटड़ा–राजगीर) प्रत्येक बुधवार को दिनांक 16 अप्रैल से 02 जुलाई तक चलाई जाएगी। ट्रेन लखनऊ प्रातः 04:00 पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ रात्रि 10:10 बजे पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।