Jamtara News: सिर व पेट में दर्द शुरू होते ही महिला ने खा ली घर में पड़ी दवा, देखते ही देखते बिगड़ी तबीयत
महिला पिछले कई सालों से बीमार चल रही थी और कई तरह के दवाओं का अकसर सेवन करती रहती थी। शनिवार को अचानक पेट व सिर में दर्द होने के बाद उन्होंने एक अज्ञात दवा का सेवन कर लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।

जामताड़ा, संवाद सूत्र। जामताड़ा थाना क्षेत्र के मेझिया गांव में शनिवार को अज्ञात दवा का सेवन करने के बाद एक महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गई। जैसे ही महिला के घरवालों को इसकी भनक लगी कि उन्होंने किसी गलत दवा का सेवन कर लिया है, तो सबने बिना देर किए महिला को गंभीर अवस्था में जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति नियंत्रण में है।
दवा लेने के बाद महिला की बिगड़ी हालत
घटना के संबंध में पीड़ित महिला पार्वती देवी के परिवार वालों ने बताया कि महिला पिछले कई सालों से बीमार चल रही थी और इनसे निजात पाने के लिए वह तरह-तरह के दवाओं का सेवन करती रहती थी। बीते शनिवार को अचानक पेट व माथा में दर्द शुरू हुआ तो महिला ने घर में रखे एक अज्ञात दवा का सेवन कर लिया। दवा का सेवन करने के कुछ घंटे बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी।
Fake Medicines: आगरा से 11 राज्याें को नकली दवाओं की सप्लाई, दवा खरीदते समय बरतें ये सावधानी
सही समय पर इलाज के बाद हालत में सुधार
स्वजनों को महिला ने आपबीती बताया तो स्वजनों ने उसे अस्पताल ले गए। समाचार लिखे जाने तक महिला का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है महिला की सेहत में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रही है। हालांकि यह ऐसी कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि ऐसे कई किस्से पहले भी सामने आ चुके हैं। इससे कई साल पहले पंजाब में लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में बीमारी के चलते गलत दवा खा लेने से एक युवक की तबीयत खराब हो गई थी।
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
उसके परिजनों ने इलाज के लिए उसे अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान अमित कुमार उर्फ लक्की के रूप में हुई थी। अकसर दवाओं का सेवन करते वक्त हमें खास सावधनी बरतनी चाहिए क्योंकि जहां एक सही दवा मरीज को ठीक कर सकती है, वहीं एक गलत दवा उसकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।