Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत दवा खाने से युवक की मौत

    By Edited By:
    Updated: Sat, 18 Feb 2012 12:13 AM (IST)

    जासं, लुधियाना : बीमारी के चलते गलत दवा खाने से शिमलापुरी इलाके में रहने वाले एक युवक की तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने पर उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अमित कुमार उर्फ लक्की के रूप में हुई है। इसी दौरान सूचना मिलने के बाद थाना शिमलापुरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित कुमार के चाचा सतीश कुमार ने बताया कि अमित पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। एक निजी डाक्टर के पास उसका इलाज चल रहा था। सतीश कुमार के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को वह डाक्टर से दवा लेने गया था। घर आकर उसने दवा खाई जिसके तुरंत बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश हो जमीन पर गिर गया। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही अमित की मौत का कारण स्पष्ट होगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर