Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamtara News: साइबर क्रिमिनल को पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, क्या है पूरा मामला?

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:10 AM (IST)

    जामताड़ा के करमाटांड़ में साइबर पुलिस की छापेमारी में एक महिला घायल हो गई। पुलिस तेलंगाना में साइबर ठगी के एक मामले में छापेमारी करने गई थी। घर बंद होने पर पुलिस दीवार फांदकर अंदर जाने की कोशिश कर रही थी तभी एस्बेस्टस की छत टूट गई और महिला घायल हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को घेरकर महिला के इलाज की मांग की जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया।

    Hero Image
    पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, करमाटांड़ (जामताड़ा)। जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस को छापेमारी के दौरान भारी फजीहत का सामना करना पड़ गया। सोमवार की सुबह साइबर थाने की पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो की अगुवाई करमाटांड़ के कुरबा गांव में छापेमारी को पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घर में रहने वाले ईश्वर मंडल के घर के किसी व्यक्ति पर तेलंगाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज है, लेकिन जिस घर में साइबर ठगों के होने की जानकारी पुलिस को मिली थी, उस घर के बाहर के दरवाजे पर ताला बंद था।

    पुलिस की जानकारी पुख्ता थी तो कुछ पुलिस के जवानों दीवार पर चढ़कर एस्बेस्ट्स की छत पर छलांग लगाकर आंगन में दाखिल होने का प्रयास किया, लेकिन एस्बेस्ट्स की छत टूट गई और दीवार की ईंटें भी दरक कर गिर गई।

    जैसे ही पुलिस के जवान ने छलांग लगाई छत के नीचे बैठी महिला एस्बेस्ट्स व ईंट की चपेट में आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

    ग्रामीणों ने की इलाज कराने की मांग

    घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वहां गांव वालों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और महिला का इलाज करवाने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान तकरीबन एक घंटे तक पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेरे रखा।

    जब परिजनों को पता चला तो लोग दौड़कर आए और महिला को उठाया। इसी बीच सभी ग्रामीण एकत्रित होकर पुलिस से महिला की उचित इलाज की मांग करने लगे। आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन की टीम ने महिला को निजी वाहन के द्वारा सदर अस्पताल भेजा।

    पीड़िता आरती देवी ने बताया कि सुबह उठकर में घर से कामकाज को लेकर बर्तन धोने के लिए कुएं के पास गई थी। कुछ देर के लिए वह वहीं एस्बेस्ट्स के शेड के नीचे बैठ गई, लेकिन अचानक से कोई उसके ऊपर कूद गया और एस्बेस्ट्स व ईंट की चपेट में आकर वह घायल हो गई।

    यह भी पढ़ें- मीठी आवाज की जादू में फंसे तो खाता खलाश...साइबर ठग काल सेंटर में लड़कियां बहाल कर लोगों को बना रहा शिकार

    यह भी पढ़ें- Jamtara News : कब्र बना कुआं, मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत; अस्‍पताल में भर्ती कराए गए 3 घायल