Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामताड़ा सदर अस्‍पताल की दुर्दशा देख भड़के विधायक, बोले इससे अच्छा तो इसे अडानी-अंबानी को सौंप दें

    By Kaushal Kumar SinghEdited By: Arijita Sen
    Updated: Sun, 04 Dec 2022 10:28 AM (IST)

    अस्‍पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक अस्‍पताल की खराब हालत देखकर भड़क उठे क्‍योंकि यहां न तो मरीजों का अता-पता था और न ही कोई डॉक्‍टर मौजूद था। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को इसे संज्ञान में लेने की बात कही है।

    Hero Image
    सदर अस्‍पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक अंसारी

    जामताड़ा, जासं। जामताड़ा विधायक डा इरफान अंसारी (Dr Irfan Ansari) शनिवार को जामताड़ा के सदर अस्पताल (Jamtara Sadar Hospital) पहुंचकर पूरे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मौके पर विधायक अस्पताल की व्यवस्था देखकर भड़क उठे। विधायक ने बताया कि ऐसा पहली बार उन्होंने देखा है कि अस्पताल में एक भी मरीज नहीं हैं और ना ही डाक्टर हैं। सिविल सर्जन भी अस्पताल में मौजूद नहीं हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जो कि चिंता का विषय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने कही अस्‍पताल को अडानी या अंबानी को सौंपने की बात

    आगे विधायक अल्ट्रासाउंड डिपार्टमेंट पहुंचे, जहां उन्हें बताया गया कि पूरा सिस्टम पीपीपी मोड (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर चल रहा है। पीपीपी मोड के नाम पर बाहर की कंपनियां सिर्फ सैलरी उठाने का काम कर रही हैं। जब अस्पताल में डाक्टर ही नहीं हैं तो फिर अल्ट्रासाउंड मशीन की क्या जरूरत है। बिफरे विधायक बोले, इससे तो अच्छा है कि अस्पताल को अडानी या अंबानी (Adani-Ambani) को सौंप देना चाहिए। कम से कम मरीजों की जान तो बच जाएगी। उन्‍होंने कहा कि वह खुद भी डाक्टर हैं और उनसे इस तरह की व्यवस्था देखी नहीं जाती।

    Jamtara News: सिर व पेट में दर्द शुरू होते ही महिला ने खा ली घर में पड़ी दवा, देखते ही देखते बिगड़ी तबीयत

    अस्‍पताल की कुव्‍यवस्‍था पर पहले भी उठा चुके हैं सवाल

    पूर्व में भी उन्होंने कई बार इस कुव्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि जिस राज्य की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था अच्छी ना हो उस राज्य के विकास की बात करना बेईमानी होगी। हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है, परंतु इस तरह की लापरवाही से सरकार की छवि खराब हो रही है। वह स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) से मांग करते हैं कि उन्हें मामले को संज्ञान में लेना चाहिए और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में कठोर कदम उठाना चाहिए।

    लोगों को अक्‍सर पूछते सुना होगा, जीवन में क्‍या कर लिया मैथ्‍स पढ़कर? IIT ISM धनबाद की प्रोफेसर ने दिया जवाब