Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी ने अश्‍लील फोटो दिखाकर तुड़वाया लड़की का रिश्‍ता, बनाता रहा संबंध, प्रेमिका ने लिया कानून का सहारा

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 12:44 PM (IST)

    एक तो लड़का जबरदस्‍ती करता रहा दूसरी तरफ उसे शादी भी नहीं करनी थी। इसके अलावा वह लड़की को प्राइवेट फोटोज वायरल कर देने के नाम पर भी परेशान करता रहा। क ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेम-प्रसंग का मामला पहुंचा थाना, लड़की ने लगाई न्‍याय की गुहार

    संवाद सहयोगी, जामताड़ा। शादी का भरोसा देकर गत चार वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले प्रेमी ने अचानक प्रेमिका के साथ शादी रचाने से इंकार कर दिया। हालांकि प्रेमी-प्रेमिका के बीच शादी कराने के निमित्त स्थानीय लोगों ने कई बार पंचायत भी किया, लेकिन प्रेमी शादी करने से इंकार करते रहा। अंत में रविवार देर रात में प्रेमिका अपने माता-पिता व परिवार वालों के साथ न्याय की मांग को लेकर जामताड़ा टाउन थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला पुलिस के पास पहुंचते ही गांव से फरार हुआ शख्‍स

    थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई तो प्रेमी घर से फरार हो गया। घटना जामताड़ा के सर्खेलडीह मोहल्ले की है। यहां एक युवती को एक स्थानीय युवक अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। प्रेमिका को प्रेमी से धोखा मिला, तो न्याय के लिए जामताड़ा थाना पहुंची। प्रेम जाबता दें कि सर्खेलडीह गांव (मोहल्ले) के ही हजरत अंसारी पिता निजामुद्दीन मियां का पुत्र एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर विवाह का प्रस्ताव देकर लगातार चार साल तक झांसे में रखा और जब भी मौका मिला जबरन दुष्कर्म किया। जब लड़की ने विवाह करने को दबाव देने लगी तो युवक व उसके परिजनों ने मुंह फेर लिया।

    लड़के ने निजी तस्‍वीरें वायरल करने की दी थी धमकी

    युवती विवश होकर अपने परिजनों व मुहल्ले वाले के साथ रविवार देर शाम में थाना पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। युवती ने थाना को बताया कि उसका अश्लील फोटो प्रेमी युवक ने खींच लिया है। फोटो के वायरल करने का भी धमकी दे रहा है।

    पीड़ित युवती ने बताया कि उसके पिता ने उसका रिश्ता करमाटांड़ थाना क्षेत्र के छायटांड गांव में एक लड़का से हाल ही में तय किया था तो हजरत और उसके परिजनों ने छायटांड गांव जाकर अश्लील फोटो दिखाकर रिश्ता तोड़वा दिया। अंत में विवश होकर पीड़िता थाना पहुंची। जामताड़ा टाउन थाना प्रभारी अब्दुल रहमान पीड़ित युवती के परिवार वालों को आश्वस्त किया कि दोषी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी व उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

    कोरोना के दस्‍तक देते ही आई पिछले साल खरीदे गए उपकरणों की याद, धूल फांक रहे करोड़ों के सामान फिर से करेंगे मदद

    पुलिस हुई सख्‍त तो तस्‍करों ने अपनाया अलग पैंतरा, पशुओं को हांककर ले जा रहे हैं बंगाल की सीमा तक, नहीं होता शक