Jamshedpur News: सदर अस्पताल में मिलेगी ये सुविधाएं, मरीजों का तुरंत होगा इलाज
जमशेदपुर के परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में 70 नए बेड वेंटिलेटर और लेप्रोस्कोपिक मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया। मरीजों के लिए पीने के पानी और बैठने की व्यवस्था करने पर भी सहमति बनी। अस्पताल की आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर जोर दिया गया जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाना है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। परसुडीह स्थित सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, एमजीएम उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बी. साहा, सांसद प्रतिनिधि, टीएमएच और एएनएम स्कूल की प्रिंसिपल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में अस्पताल में 70 नए बेड खरीदे जाने का निर्णय लिया गया, ताकि भर्ती और इलाज में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सके। इसके साथ ही वेंटिलेटर और सी-आर्म मशीन की आवश्यकता को प्राथमिकता में रखा गया। अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा को ध्यान में रखते हुए लेप्रोस्कोपिक मशीन की खरीद पर भी सहमति बनी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि मरीजों और उनके परिजनों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था और बैठने की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। प्रबंधन समिति ने अस्पताल की आधारभूत संरचना को और मजबूत बनाने और संसाधनों के बेहतर उपयोग को लेकर कई सुझावों पर विचार किया।
सभी प्रस्तावों को जल्द लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी, ताकि अस्पताल को और अधिक सक्षम और मरीजों के अनुकूल बनाया जा सके। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा।
यह भी पढ़ें- Jamshedpur News: नए एमजीएम भवन में शुरू हुई 24 घंटे की इमरजेंसी सेवा, पहले दिन से ही मरीज हो रहे भर्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।