टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में घुसी RPF, बैग को चेक करने के बाद सुरक्षाकर्मियों के उड़े होश; मिली ये चीजें
जमशेदपुर में आरपीएफ ने टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में छापा मारकर दो पैंट्री कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। उनके बैग से 17 हजार रुपये की 88 शराब की बोतलें बरामद हुईं। वे यात्रियों को ऊंचे दामों पर शराब परोसते थे। कर्मचारियों को अबकारी विभाग को सौंप दिया गया है। पहले भी ऐसी कार्रवाई की गई थी।

जागरण संवाददातदा, जमशेदपुर। लंबी दूरी वाली ट्रेनों के पैंट्री कर्मचारी यात्रा के दौरान यात्रियों को शराब परोसते थे। 18189 टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में सोमवार को छापेमारी करते हुए आरपीएफ उड़नदस्ता की टीम ने ट्रेन के पैंट्री कार के दो कर्मचारियों को पकड़ा है।
चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ उड़नदस्ता की टीम 15 अगस्त को देखते हुए ट्रेनों की औचक जांच कर रही है। आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त से प्राप्त आदेश के बाद उड़नदस्ता की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टाटानगर से खुलने वाली एर्नाकुलम एक्सप्रेस में छापेमारी की।
इस दौरान दो पैंट्रीकार कर्मचारियों के बैग की जांच की गई तो उसमें से रायल चैलेंज, मैकडॉवेल नंबर-1 की 180 मिली लीटर वाली कुल 88 बोतल विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई।
ऊंचे दामों पर परोसते थे शराब
इसकी कुल कीमत लगभग 17 हजार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान दोनों कर्मचारी शराब की बोतलें यात्रियों को ऊंचे दाम पर परोसते थे।
शराब के साथ पकड़े गए कर्मचारी। (जागरण)
पकड़े गए कर्मचारियों में जमशेदपुर के हयूम पाइप निवासी निखिल दास और बिहार के भोजपुर निवासी चंदन पांडेय शामिल हैं।
आरपीएफ ने दोनों कर्मचारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए जमशेदपुर अबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
मालूम हो कि इससे पहले भी उड़नदस्ता की टीम ने जुलाई 2024 में एर्नाकुलम एक्सप्रेस और अक्टूबर 2024 में यशवंतपुर एक्सप्रेस में छापामारी करते हुए कोच अटेंडर को अवैध शराब के साथ पकड़ा था।
यह भी पढ़ें- रिया राय नाम से फेसबुक प्रोफाइल और पूर्व IPS की फोटो, झारखंड में अधिकारियों को टारगेट कर रहे साइबर ठग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।