Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: भगवान से भी नहीं डर रहे हैं चोर, एक ही रात में शहर के तीन मंदिरों में की लूटपाट

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 11:46 AM (IST)

    जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र स्थित खड़ंगाझार में चोरों ने एक ही रात में तीन मंदिरों को निशाना बनाया जिनमें हनुमान मंदिर गणेश मंदिर और जटाधारी शिव मंदिर शामिल हैं। चोर चांदी के मुकुट छत्र और नकदी सहित दो लाख रुपये से अधिक का सामान ले गए। गणेश मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में एक चोर दान पेटियां तोड़ता हुआ कैद हुआ है।

    Hero Image
    जमशेदपुर में एक रात में चोरों ने तीन मंदिर में की लूटपाट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार में चोरों ने धार्मिक आस्था पर वार करते हुए एक ही रात में तीन मंदिरों को निशाना बनाया। चोरों ने हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर और टीओपी परिसर स्थित जटाधारी शिव मंदिर से चांदी के मुकुट, छत्र, नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। अनुमानित नुकसान दो लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर अर्धनग्न अवस्था में, हाथ में रॉड लिए मंदिर में प्रवेश करता दिख रहा है। यहां छह दान पेटियां तोड़कर नकदी चोरी कर लिया।

    चोरी की सूचना मिलते ही श्री हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति के महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी और अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और टेल्को थाना को सूचित किया।

    इस मामले में भाजपा नेता अंकित आनंद ने चोरी के मामले में ट्वीट कर जमशेदपुर पुलिस से अविलंब कार्रवाई की मांग की। अंकित आनंद ने कहा है कि जब टीओपी परिसर स्थित मंदिर तक असुरक्षित है, तो सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगता है।

    अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सुमित जायसवाल, मनीष तिवारी, गौरव कुमार, रंजीत कुमार, पंकज मिश्रा समेत कई स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए शीघ्र उद्भेदन की मांग की।

    चोरी की इस वारदात से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है और इसे सीधे पुलिस प्रशासन को दी गई चुनौती माना जा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों को पकड़ने की कोशिश में जुट चुकी है।

    खड़ंगाझाड़ में चोरों की बल्ले-बल्ले

    खड़ंगाझार में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं और लोग मांग कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए।

    यह भी पढ़ें- '55 लाख रुपये दो; करा देंगे मेडिकल कालेज में एडमिशन', लेकिन पैसे लेने के बाद... चाईबासा में सामने आया बड़ा खेल