Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लोर पर मन रही थींं रंग रलियां... ग्राहक बन बार पहुंची SDO ने की छापामारी, पकड़ी गईं बार बालाओं ने उगला यह सच

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 12:41 PM (IST)

    जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में एनएच 33 पर स्थित रॉयल हिल्स के एक बार में पुलिस ने छापामारी की। गुरुवार देर रात हुई इस छापामारी में एसडीओ पारुल कुमार सिंह के नेतृत्‍व में की गई। इस क्रम में पुलिस ने दस बार बालाओं को धर दबोचा है। यह अवैध धंधा लंबे समय से चल रहा था। बार बालाओं ने कहा कि उन्‍हें रुपयों का लालच देकर बुलाया जाता है।

    Hero Image
    छापामारी के बाद घटना की जानकारी देती एसडीओ पारुल सिंह।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र एनएच 33 स्थित राॅयल हिल्स परिसर के पायजन नामक बार में रंग-रलियां मनाई जा रही थी। इसका खुलासा गुरुवार देर रात एसडीओ पारुल कुमार सिंह की छापामारी में हुआ।

    दस बार बालाएं मिलीं

    अधिकारी हैरान रह गए कि वहां बार बालाएं डांस कर रही थीं। ग्राहक सामने बैठे थे। रुपये उड़ाये जा रहे थे। हुक्का, शराब और बीयर का दौर चल रहा था। 10 बार बालाओं को पुलिस ने पकड़ लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार बालाओं के साथ ठुमका लगा रहे ग्राहक अलग-अलग गेट से भाग निकले। गेट पर तैनात बाउंसर भी गायब हो गए। बार बलाएं पश्चिम बंगाल, नागपुर और मुंबई समेत अन्य क्षेत्र की है। अवैध धंधा लंबे समय से चल रहा था। बार से शराब की बोतलें और अन्य सामान बरामद की गई है।

    फ्लोर पर चल रहा था अश्‍लील डांस

    इधर, एसडीओ ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि बार में बार बालाएं डांस करती हैं। सूचना की पुष्टि के लिए वह अपने अंगरक्षक मृत्युंजय कुमार, साधन, दलपति और अन्य के साथ वहां पहुंची। ग्राहक की तरह प्रवेश किया। देखा कि अलग-अलग गेट पर बाउंसर खड़े थे। सभी वाॅकी-टाॅकी से लैस थे। देखा कि बार बालाएं एक-एक कर आकर डांस फ्लोर पर अश्लील डांस कर रही थीं।

    बार बालाओं को दिया जाता पैसे का लालच

    वह स्टिंग ऑपरेशन करती रही। सूचना मानगो पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस पहुंची। 10 बार बलाएं पकड़ी गई।

    एसडीओ ने बताया कि मामले में होटल के मालिक, मैनेजर, बार के संचालक समेत सभी पर कानूनी कार्रवाई होगी।

    बालाओं ने बताया कि रुपये का लालच देकर उन सभी को बुलाया जाता था। फिलहाल एसडीओ की इस कार्रवाई के बाद हाईवे के किनारे के रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट बार संचालकों में हड़कंप मच गया है।

    ये भी पढ़ें:

    Jharkhand Crime: जमशेदपुर में बिहार के छह लोग गिरफ्तार, 53 किलो गांजा जब्त; पुलिस ने ऐसे जाल में फंसाया

    आखिर कहां गया तेंदुआ? कदमा-सोनारी में भी नहीं चला पता, हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर ये बोल रहे लोग