Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर कहां गया तेंदुआ? कदमा-सोनारी में भी नहीं चला पता, हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर ये बोल रहे लोग

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 01:33 PM (IST)

    जमशेदपुर में इन दिनों एक तेंदुए का आतंक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। तेंदुए को तलाशने की हर कोशिश की जा रही है लेकिन वह कहीं नहीं मिल रहा है। कदमा-सोनारी में भी तेंदुआ नहीं मिला इसलिए आज से आम जनता के लिए पार्क खुल जाएगी। हालांकि इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग के जवान पार्क में तैनात रहेंगे।

    Hero Image
    कदमा डायवर्सिटी पार्क-सोनारी में नहीं चला तेंदुए का पता।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। कदमा के डायवर्सिटी पार्क के बाद दूसरे दिन सोनारी में तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद वन विभाग के लिए बड़ा सिर दर्द साबित हुआ। कदमा-साेनारी के आसपास रहने वाले लोगों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्‍पलाइन पर लोगों ने दी तेंदुआ देखे जाने की सूचना

    सबसे ज्यादा शहर के कई इलाकों से हेल्पलाइन नंबर पर लोगों ने तेंदुआ देखे जाने की बात कही, लेकिन वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया व पलामू टाइगर रिजर्व से आई टीम ने अपने साथ लाए आधुनिक उपकरणों की मदद से तेंदुआ की उपस्थिति का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ पाए जाने की किसी तरह की कोई पुष्टि‍ नहीं हो सकी।

    कदमा डायवर्सिटी पार्क में तैनात वनरक्षी- फोटो जागरण।

    सोनारी में तेंदुए के होने का सबूत नहीं

    इस संबंध में जमशेदपुर की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि टीम ने पार्क का हर तरह से जांच किया, लेकिन वहां सिर्फ कुत्ते के पैरों के निशान पाए गए। उन्होंने बताया कि सोनारी में भी तेंदुए के होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। शनिवार को जो सुअर के शव पाए गए वह तेंदुए द्वारा नहीं मारा गया।

    एहतियात के तौर पर दो दिनों तक पार्क में जवान रहेंगे तैनात

    जमशेदपुर की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि सोमवार से पार्क को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। ताकि आम जनता पार्क में प्रकृति का आनंद उठा सकें। हालांकि डीएफओ ने कहा कि एहतियात के तौर पर अगले दो दिनों यानि सोमवार व मंगलवार को वन विभाग के जवान पार्क में तैनात रहेंगे, ताकि आम जनता को असुरक्षा का भावना न रहे।

    उन्होंने कहा कि सोनारी, कदमा पार्क के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों की पांच कमेटी का गठन किया गया है। जो पार्क या उसके आसपास कहीं तेंदुआ पाए जाने की अफवाह मिले तो उसकी सत्यता की सूचना देंगे। डीएफओ ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, लेकिन कुछ समय तक सतर्क रहें।

    17 मार्च को आदित्यपुर में पहली बार देखा गया तेंदुआ

    17 मार्च को पहली बार तेंदुआ आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित आरएसबी कंपनी में दिखाई दिया था। कुछ दिनों तक गायब रहने के बाद तेंदुए को कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के अंदर देखा गया।

    हालांकि, जिस वीडियों को वयरल किया गया है, उसमें वह जंगली बिल्ली का दिखाई दे रही है। यही कारण है कि वन विभाग आम जनता को विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कदमा और सोनारी में तेंदुआ नहीं है, इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।

    ये भी पढ़ें:

    Jamshedpur News: रात में घर से अकेले न निकलें बाहर... पार्क में छिपकर बैठा है खूंखार तेंदुआ, अलर्ट जारी

    एक तेंदुए की वजह से कई कंपनियां हुईं बंद, श्रमिकों को दे दी गई छुट्टी; नहीं पकड़ पा रही है वन विभाग की टीम