Move to Jagran APP

एक तेंदुए की वजह से कई कंपनियां हुईं बंद, श्रमिकों को दे दी गई छुट्टी; नहीं पकड़ पा रही है वन विभाग की टीम

एक तेंदुए की खौफ से आदित्यपुर की कंपनियों को बंद कर दिया गया है। कामगारों को छुट्टी दे दी गई है। कंपनियों को लाखों का नुकसान हो रहा है। इस तेंदुए की तलाश जारी है। इसे लेकर सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त ने आदेश जारी कर दिया है। इससे औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों समेत आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।

By Ch Rao Edited By: Arijita Sen Published: Tue, 19 Mar 2024 11:30 AM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2024 11:30 AM (IST)
सीसीटीवी में कैद आदित्यपुर के बिहार रफिया कंपनी परिसर में घूमता तेंदुआ।

संवाद सूत्र, गम्हरिया। आदित्यपुर के आरएसबी प्लांट वन में घुसे तेंदुआ का अब तक पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ आस-पास की कंपनियों में ही भ्रमण कर रहा है। सरायकेला तथा पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के बचाव दल की ओर से विगत दो दिनों से किए जा रहे प्रयास के बावजूद तेंदुआ को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। इससे औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों समेत आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।

loksabha election banner

तेंदुए के डर से कंपनियों में काम बंद

तेंदुआ के भय से एक दर्जन से अधिक कंपनियाें ने अपने प्लांट को बंद कर दिया और कार्य भी बंद है। रात्रि पाली (नाइट शिफ्ट) को बंद करने का आदेश सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त ने दिया है। कंपनियों में उत्पादन ठप हो चुका है। कई कंपनियों में मजदूरों को छुट्टी दे दी गई है, जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हो रहा है।

तेंदुआ बार-बार बदल रहा अपना स्‍थान

तेंदुआ द्वारा बार-बार अपना स्थान बदल रहा है। विदित है कि सबसे पहले तेंदुआ औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया के छठे फेज में स्थित आरएसबी कंपनी के प्लांट एक में रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे देखा गया था। उसके बाद देर शाम आरएसबी के समीप स्थित एक कंपनी के शौचालय के पास उसके पैर का निशान पाया गया।

उसके बाद दिनभर वन विभाग की रेस्क्यू टीम तेंदुए को ढूंढने में लगी रही, मगर तेंदुआ को रेस्क्यू नही किया जा सका। इधर सोमवार की सुबह तेंदुआ का लोकेशन टाटा-कांड्रा मार्ग के किनारे बिको मोड़ के समीप स्थित बेबको कंपनी में पाए जाने की सूचना मिली।

पुनः दोपहर में पास ही बंद पड़ी बिहार रफिया कंपनी में तेंदुआ के घुस जाने की सूचना टीम को मिली। तेंदुए की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वन विभाग की टीम अब तक तेंदुआ को ढूंढ पाने में नाकाम रही है। इस कारण केआर इंडस्टी, सोनी ऑटो, ऑटो प्रोफाइल, बेबको, आरएसबी, बिहार राफिया कंपनी समेत एक दर्जन कंपनियां पिछले दो दिन से बंद पड़ी है। लोग दशहत के साये में जी रहे हैं।

आज लगाया जाएगा पिंजरा

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से प्रशासन के द्वारा विशेषज्ञों का दल मंगाया गया है। इनके द्वारा मंगलवार को बिहार राफिया में पिंजरा लगाया जायेगा। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार की रात तेंदुआ को इस पिंजरे में आने की संभावना है। पुलिस की दो टीम पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें: इस एक कॉल सेंटर ने उड़ाई CID की नींद, दो शिफ्टों में चल रहा था खेल; अब 30 कम्‍प्‍यूटरों को खंगाल रही टीम

यह भी पढ़ें: बच्ची के गले में फंसा रहा सिक्का, इलाज के लिए दो दिन तक भटकती रही; मसीहा बनकर आया भाजपा का यह नेता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.