Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: रात में घर से अकेले न निकलें बाहर... पार्क में छिपकर बैठा है खूंखार तेंदुआ, अलर्ट जारी

    जमशेदपुर के कदमा स्थित डायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। पार्क को बंद कर दिया गया है। वन विभाग एवं टाटा जू के अधिकारी मौके पर मुस्तैद है। लोगों को बार-बार सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। साथ ही हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि तेंदुए का कहीं पता चलते ही इसकी खबर दी जा सके।

    By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 29 Mar 2024 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    कदम डायवर्सिटी पार्क में तेंदुए के होने का चला पता।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। कदमा स्थित डायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वन विभाग एवं टाटा जू के अधिकारी मौके पर मुस्तैद है। लोगों को आगाह करते हुए जमशेदपुर के वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने आम जनता से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है। डीएफओ ने कहा कि भटके हुए तेंदुए के रेस्क्यू में वन विभाग की टीम को सहयोग करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधानी बरतने की अपील

    उन्होंने बताया कि 29 मार्च को कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में एक तेंदुआ देखा गया है, जिसके उपरान्त वन विभाग के द्वारा बचाव अभियान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बचाव अभियान के लिए आवश्यक संयत्रों की व्यवस्था की जा चुकी है। ऐसी परिस्थिति में तेंदुए से जान-माल की सुरक्षा के लिए निम्नलिखित सावधानियों बरतने की अपील की गई है।

    • बच्चों को घर के बाहर अकेले न छोड़ें।
    • रात्रि के समय किसी भी प्रयोजन के लिए घर से बाहर कम से कम चार-पाँच वयस्क व्यक्तियों के समूह में निकलें।
    • मवेशियों को चारागाह में ले जाने समय कम से कम चार-पांच वयस्क व्यक्तियों के समूह में जायें।
    • मवेशियों के गले में ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण का प्रयोग करें।
    • अपने पालतू जानवरों को घर से बाहर अकेले न छोड़ें।
    • झाड़ीनुमा क्षेत्रों में शाम या सुबह के समय शौच के लिए बाहर नहीं निकले।
    • अपने घरों के आस-पास रसोई का कचरा जमा न करें, क्योकि यह आवारा कुत्तों को उस स्थान पर आमंत्रित करता है, जो बदले में तेंदुए की आवाजाही की संभावना बनाता है।
    • घरों के पास की झाड़ी को साफ रखें एवं घर के बाहर एवं गलियों में प्रकाश की व्यवस्था रखें।
    • नशे की हालत में अकेले घर से बाहर नहीं निकलें।
    • किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें एवं वन विभाग से अविलंब सम्पर्क करें।

    किसी भी व्यक्ति को यदि तेन्दुए के बारे में कोई सूचना प्राप्त हो, तो अविलम्ब निम्न मोबाईल नंम्बर पर संपर्क कर जानकारी साझा करें

    • 1. 8987790334, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जमशेदपुर वन प्रमंडल
    • 2. 9771283269, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी, मानगो वन प्रक्षेत्र
    • 3. 18003456486 (हेल्पलाईन नम्बर)

    यह भी पढ़ें: एक तेंदुए की वजह से कई कंपनियां हुईं बंद, श्रमिकों को दे दी गई छुट्टी; नहीं पकड़ पा रही है वन विभाग की टीम

    यह भी पढ़ें: अब भी नहीं पकड़ा गया तेंदुआ, स्‍कूल-फैक्‍ट्री कर दिए गए बंद; बार-बार लोकेशन बदलकर दे रहा चकमा