इंपोर्टेड स्टील पर लगाई गई 12 प्रतिशत की सेफ गार्ड ड्यूटी, इस्पात मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस्पात मंत्रालय ने आयातित स्टील पर 12 प्रतिशत की सेफ गार्ड ड्यूटी लगाई है। टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन ने इस फैसले का स्वागत किया है। यह निर्णय घरेलू इस्पात निर्माताओं को सस्ते आयात से बचाने के लिए लिया गया है। चीन से लगातार फिनिश स्टील आने से घरेलू कंपनियों को नुकसान हो रहा था जिसके चलते सरकार ने यह कदम उठाया है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। इस्पात मंत्रालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी करते हुए आयातित स्टील पर 12 प्रतिशत की सेफ गार्ड ड्यूटी लगाई है। टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इस पहल से निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा बहाल होगी।
बताया गया कि मंत्रालय ने घरेलू इस्पात निर्माता कंपनियों को सस्ते आयात से सुरक्षा प्रदान करने के लिए पांच स्टील उत्पादों पर 200 दिनों के लिए 12 प्रतिशत का सेफ गार्ड ड्यूटी लगाया है। व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) की सिफारिश के बाद वाणिज्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।
इसके अलावा, कई उत्पादों के आयात पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, उसमें हाट रोल्ड क्वाइल, शीट एंड प्लेट, हाट रोल्ड प्लेट, मिल प्लेट, कोल्ड रोल्ड क्वाइल और शीट, मैटालिक कोटेड स्टील क्वाइल व शीट और कलर कोटेड क्वाइल व शीट शामिल है।
डीजीटीआर की जांच में यह बात सामने आई थी कि भारत में चीन से लगातार फिनिश स्टील भेजा जा रहा है, जिससे घरेलू स्टील निर्माता कंपनियों को नुकसान हो रहा था।
टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन क्या बोले?
इधर, सेफ गार्ड ड्यूटी पर टीवी नरेंद्रन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत में अनुचित मूल्य वाले आयातों की बढ़ती संख्या की दिशा में सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम है। आयातित स्टील ने भारत के घरेलू निर्माता कंपनियों, उससे जुड़े कर्मचारियों की नौकरी, भविष्य के निवेश को भी खतरे में डालते हैं।
सरकार का यह निर्णय निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बहाल करने व उद्योग की दीर्घकालीन स्थिरता सुनिश्चित करने, आत्मनिर्भर व वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी स्टील के क्षेत्र में भारत के दृष्टिकोण का समर्थन करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: सहारा समूह के 5 पूर्व अधिकारियों पर CID का एक्शन, बनाया गया अभियुक्त; नोटिस भी जारी
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में फैक्ट्री खोलना होगा अब महंगा, लाइसेंस फीस में की गई भारी बढ़ोतरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।