Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: सहारा समूह के 5 पूर्व अधिकारियों पर CID का एक्शन, बनाया गया अभियुक्त; नोटिस भी जारी

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 01:00 PM (IST)

    झारखंड में सहारा समूह के पांच पूर्व अधिकारियों पर सीआईडी ने एक्शन लिया है और इन सभी को अभियुक्त बनाया है जिनमें पूर्व प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार वाष्णेय एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्यामवीर सिंह प्रशांत वर्मा अलख सिंह और पवन कपूर शामिल हैं। उन पर गरीब निवेशकों के पैसे हड़पने का आरोप है। सीआईडी ने सभी को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है।

    Hero Image
    सहारा इंडिया परिवार के 5 पूर्व ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड सीआइडी ने सहारा समूह सीआइडी ने पांच अन्य अधिकारियों को अभियुक्त बनाया है। साथ ही सभी के खिलाफ उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का भी नोटिस जारी किया जा रहा है। विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने इस मामले में लिखित शिकायत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें कहा गया है कि इन अधिकारियों ने झारखंड राज्य के गरीब निवेशकों के पैसे को साजिश के तहत हड़पने की कोशिश की गई। सहारा इंडिया पार्टनरशिप फर्म के इन अधिकारियों ने पहले सोसाइटी गठन करने में मुख्य भूमिका निभाई और निवेशकों के पैसों को हड़पने के बाद अपना पद छोड़कर छोटे अधिकारियों को डायरेक्टर बनाकर सोसाइटी से अलग हो गए।

    इनकी कार्यप्रणाली की जांच करना अतिआवश्यक है। इसमें सहारियन यूनिवर्सल सोसाइटी के पूर्व प्रबंध निदेशक सह चार्टेड एकाउंटेंट जितेंद्र कुमार वाष्णेय, सहारा इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्यामवीर उर्फ एसवी सिंह, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत वर्मा, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अलख सिंह व पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पवन कपूर शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें

    Sahara Group: सहारा समूह की 100 एकड़ जमीन की बिक्री में हो गया झोलझाल, मामला सामने आते ही अधिकारियों के उड़े होश!

    Sahara Group: निवेशकों का 'सहारा' बनेगी हेमंत सरकार, पैसा वापस लाने के लिए करने जा रही ये काम