Post Office: अब घर से पार्सल लेने आएगा डाकिया, मेल करके भी उठा सकते हैं सुविधा का लाभ
जमशेदपुर प्रधान डाकघर ने नई सुविधा शुरू की है जिसके तहत डाकिया घर से पार्सल लेगा। सावन में मंदिरों के बाहर गंगाजल बेचा जा रहा है। रक्षाबंधन के लिए विशेष काउंटर खोले गए हैं और रविवार को भी डाकघर खुला रहेगा। ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की जा रही हैं ताकि लोगों का जुड़ाव डाकघर से बना रहे।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। अब डाकिया सिर्फ चिट्ठियां या पार्सल पहुंचाने नहीं बल्कि आपके घर से पार्सल लेने भी आएगा। जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट की नई सेवा शुरू की गई है, जिसमें लोग घर बैठे पार्सल भेज सकेंगे। इसके लिए ग्राहक डाकघर की वेबसाइट के जरिए मेल कर सकते हैं या सीधे प्रधान डाकघर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
पार्सल कलेक्शन की जिम्मेदारी डाकघर के दो कर्मचारियों को सौंपी गई है, जिनमें एक निशांत कुमार शामिल हैं। डाकघर अब पारंपरिक ढांचे से निकलकर एक मल्टी-सर्विस हब बन गया है।
न सिर्फ खत भेजना या मंगवाना, बल्कि अब खाता खोलना, सामान मंगवाना और धार्मिक वस्तुएं खरीदना भी संभव है। यह सेवा सीधे लोगों के घर तक पहुंच रही है और रोजमर्रा की जरूरतों का अहम हिस्सा बन रही है।
मंदिरों के बाहर गंगाजल की बिक्री
सावन के मौके पर डाक विभाग की एक और अनोखी पहल सामने आई है। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों जैसे देवड़ी मंदिर (नेशनल हाईवे), दलमा पहाड़ शिव मंदिर और जोइदा मंदिर के बाहर अब गंगाजल की बिक्री की जा रही है।
250 ग्राम के गंगाजल पैक की कीमत 30 रुपये रखी गई है। बीते 25 दिनों में लगभग 1,000 डिब्बे गंगाजल बेचे जा चुके हैं। यह सेवा श्रद्धालुओं को न केवल सुविधा देती है, बल्कि डाक विभाग की बढ़ती पहुंच का प्रतीक भी है।
रक्षाबंधन पर स्पेशल इंतजाम
रक्षाबंधन को लेकर डाकघर में तैयारियां जोरों पर हैं। बिष्टुपुर प्रधान डाकघर में राखी भेजने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष काउंटर खोले गए हैं। इतना ही नहीं, ग्राहकों की सुविधा के लिए रविवार को भी डाकघर खुला रहेगा ताकि राखियां समय से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। बुधवार को ही करीब 1,100 लोगों ने यहां से राखी भेजी है।
डाकघर से लोगों का हो जुड़ाव
इस नई पहल पर प्रधान डाकघर के वरीय डाकपाल शंकर कुजूर ने कहा कि समय के साथ डाकघर तेजी से बदला है। ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की जा रही हैं, ताकि लोगों का सीधे जुड़ाव डाकघर से बना रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।