Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर में जुटेंगे देश के जाने माने 200 चाइल्ड न्यूरोलॉजिस्ट, बच्चों की मानसिक बीमारियों पर होगी चर्चा

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 02:10 PM (IST)

    जमशेदपुर में एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी झारखंड और एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक जमशेदपुर द्वारा 19 और 20 जुलाई को न्यूरोपेडिकॉन नामक एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले 18 जुलाई को ईईजी और मानसिक विकास से संबंधित बीमारियों पर कार्यशालाएं होंगी जिससे शिशु रोग विशेषज्ञों को बच्चों की मानसिक बीमारियों की पहचान में मदद मिलेगी। सम्मेलन में मिर्गी दिमागी बुखार ऑटिज्म जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

    Hero Image
    जमशेदपुर में जुटेंगे देश के जाने माने 200 चाइल्ड न्यूरोलाॉजिस्ट। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी झारखंड और एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक जमशेदपुर द्वारा पूर्वी भारत का चौथा सम्मेलन व झारखंड का पहला सम्मेलन 19 और 20 जुलाई को शहर में आयोजित हो रहा है।

    इसका नाम न्यूरोपेडिकॉन दिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को जानकारी देते हुए डॉ. सुधीर मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन से पूर्व 18 जुलाई को दो कार्यशाला का आयोजन साकची स्थिति होटल केनेलाइट में किया गया है। जिनका विषय ईईजी एवं मानसिक विकास संबंधित बीमारी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों की मानसिक बीमारियों की जल्द होगी पहचान

    उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त अवसर है। इससे झारखंड व जमशेदपुर के शिशु रोग विशेषज्ञों को बच्चों की मानसिक विकास से संबंधित बीमारियों की जल्दी पहचान और उपयुक्त सलाह देने में मददगार होगी।

    सम्मेलन में मिर्गी, दिमागी बुखार, बच्चों के गति विकार ऑटिज्म, एडीएचडी बीमारियों के बारे में समीक्षा व चर्चा होगी। संवाददाता सम्मेलन में डॉ. आरके अग्रवाल, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. मिथलेश कुमार, डॉ. एकता अग्रवाल, डॉ. संजय तांती, डॉ. जया भादुड़ी, डॉ. मिंटू अखौरी आदि उपस्थित थे।

    देश के विख्यातचाइल्ड न्यूरोलॉजिस्ट लेंगे भाग

    सम्मेलन में आने वाले मुख्य वक्ताओं में अध्यक्ष बाल चिकित्सा अकादमी डॉ. बसंत खलातकर और डॉ. समीर दलवाई जो बाल विकास से संबंधित रोगों के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सक हैं।

    डॉ. विनित वानखेड़े, डॉ. सुदीप साहा, डॉ. प्रशांत, डॉ. सस्मिता देवी अग्रवाल, डॉ. संजीव, डॉ. राजीव मिश्र आदि शामिल होकर अपना व्याख्यान देंगे।

    यह भी पढ़ें- Dengue: जमशेदपुर में बढ़ रहे डेंगू के मरीज, इन लक्षणों को न करें इग्‍नोर; नोट कर लें बचाव के ये तरीके

    यह भी पढ़ें- स्वच्छ सर्वेक्षण में जमशेदपुर ने लहराया परचम, हासिल किया तीसरा स्थान