Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: जंगल में फांसी के फंदे पर झूलता मिला महिला का शव, पति की लिखित शिकायत पर यूडी केस दर्ज

    By Mithilesh TiwariEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Wed, 24 May 2023 04:00 AM (IST)

    जमशेदपुर जिले के पटमदा थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला मुकरुडीह गांव का है जहां 45 वर्षीय शंकुंतला महतो का शव पुलिस ने जंगल से फांसी में झूलती हुई अवस्था में बरामद किया।

    Hero Image
    जंगल में फांसी के फंदे पर झूलता मिला महिला का शव

    संवाद सूत्र, पटमदा। झारखंड के जमशेदपुर जिले के पटमदा थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 

    मामला मुकरुडीह गांव का है, जहां 45 वर्षीया शंकुंतला महतो का शव मंगलवार को पटमदा पुलिस ने जंगल से फांसी में झूलती हुई अवस्था में बरामद किया।

    17 मई से लापता थी मृतका

    महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह 17 मई को घर से निकली थी और तब से वापस नहीं लौटी। खोजबीन करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला, तो पति सुसेन महतो ने 19 मई को पटमदा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गंध आने पर मिला शव

    सोमवार को गांव में दुर्गंध आने लगी, जिसके बाद ग्रामीण जब जंगल पहुंचे, तो महिला को फांसी से झूलते हुए पाया। स्वजनों ने पटमदा थाना प्रभारी रणजीत सिंह को सूचना दी तो देर शाम तक पुलिस ने शव को बरामद कर लिया।

    मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को शव सौंप दिया गया। मृतका के पति सुसेन महतो की लिखित शिकायत पर यूडी केस दर्ज किया गया है।

    जमशेदपुर में महिला के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर लाखों की लेनदेन, लोन देने का झांसा देकर खुलवाया था अकाउंट

    रक्षक बना भक्षक: दारोगा ने 3 दिन तक विधवा से बंधक बनाकर किया रेप, पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, मामला दर्ज

    comedy show banner
    comedy show banner