Jharkhand: जंगल में फांसी के फंदे पर झूलता मिला महिला का शव, पति की लिखित शिकायत पर यूडी केस दर्ज
जमशेदपुर जिले के पटमदा थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला मुकरुडीह गांव का है जहां 45 वर्षीय शंकुंतला महतो का शव पुलिस ने जंगल से फांसी में झूलती हुई अवस्था में बरामद किया।

संवाद सूत्र, पटमदा। झारखंड के जमशेदपुर जिले के पटमदा थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामला मुकरुडीह गांव का है, जहां 45 वर्षीया शंकुंतला महतो का शव मंगलवार को पटमदा पुलिस ने जंगल से फांसी में झूलती हुई अवस्था में बरामद किया।
17 मई से लापता थी मृतका
महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह 17 मई को घर से निकली थी और तब से वापस नहीं लौटी। खोजबीन करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला, तो पति सुसेन महतो ने 19 मई को पटमदा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
दुर्गंध आने पर मिला शव
सोमवार को गांव में दुर्गंध आने लगी, जिसके बाद ग्रामीण जब जंगल पहुंचे, तो महिला को फांसी से झूलते हुए पाया। स्वजनों ने पटमदा थाना प्रभारी रणजीत सिंह को सूचना दी तो देर शाम तक पुलिस ने शव को बरामद कर लिया।
मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को शव सौंप दिया गया। मृतका के पति सुसेन महतो की लिखित शिकायत पर यूडी केस दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।