जमशेदपुर में महिला के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर लाखों की लेनदेन, लोन देने का झांसा देकर खुलवाया था अकाउंट
जमशेदपुर जिले के गोलमुरी थाना क्षेत्र के न्यू टाटा लाइन निवासी गीता देवी को केबुल टाउन निवासी ममता ने पहले लोन दिलाने के नाम पर बैंक में खाता खुलवाया फिर उसी खाते से लाखों की लेन देन करने लगी। जानकारी मिलने पर साइबर थाने में इसकी शिकायत दी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर जिले के गोलमुरी थाना क्षेत्र के न्यू टाटा लाइन निवासी गीता देवी को केबुल टाउन निवासी ममता ने पहले लोन दिलाने के नाम पर बैंक में खाता खुलवाया, फिर उसी खाते से लाखों की लेन देन करने लगी। जानकारी मिलने पर गीता ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दी, जहां से उसे गोलमुरी थाने में भेज दिया गया।
क्या पूरा मामला?
गोलमुरी थाने में गीता देवी ने बताया कि वह मार्केटिंग का काम करती है, जबकि ममता किराना दुकान चलाती है। वह ममता के किराना दुकान में अपने काम के लिए जाती थीं।
इसी बीच उनकी ममता से पहचान बढ़ती गई। कुछ माह पहले ममता ने कहा कि वह लोन दिलाने का काम भी करती है।
उसने कहा कि वह काम के लिए लोन दिलवा देगी पर बदले में कुछ कमीशन देने होंगे। दो लाख के लोन के लिए ममता ने 30 हजार रुपए मांगे।
एटीएम और पासबुक ममता के पास
लोन के लिए टेल्को के एचडीएफसी बैंक में 28 मार्च को एक खाता भी खुलवाया। गीता ने बताया कि खाता खुलवाने के बाद उसका एटीएम कार्ड और पासबुक ममता ने ही रख लिया।
दो दिनों पूर्व वह बैंक गईं तो पता चला कि उनके खाते से लाखों की लेनदेन हुई है। यह सुनकर वह आश्चर्यचकित हो गईं। बैंक से 390 पेज का रिकॉर्ड उसे दिया गया। गोलमुरी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।