Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर में महिला के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर लाखों की लेनदेन, लोन देने का झांसा देकर खुलवाया था अकाउंट

    By Anwesh AmbashthaEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sun, 21 May 2023 01:11 AM (IST)

    जमशेदपुर जिले के गोलमुरी थाना क्षेत्र के न्यू टाटा लाइन निवासी गीता देवी को केबुल टाउन निवासी ममता ने पहले लोन दिलाने के नाम पर बैंक में खाता खुलवाया फिर उसी खाते से लाखों की लेन देन करने लगी। जानकारी मिलने पर साइबर थाने में इसकी शिकायत दी।

    Hero Image
    जमशेदपुर में महिला के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर लाखों की लेनदेन

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर जिले के गोलमुरी थाना क्षेत्र के न्यू टाटा लाइन निवासी गीता देवी को केबुल टाउन निवासी ममता ने पहले लोन दिलाने के नाम पर बैंक में खाता खुलवाया, फिर उसी खाते से लाखों की लेन देन करने लगी। जानकारी मिलने पर गीता ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दी, जहां से उसे गोलमुरी थाने में भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या पूरा मामला?

    गोलमुरी थाने में गीता देवी ने बताया कि वह मार्केटिंग का काम करती है, जबकि ममता किराना दुकान चलाती है। वह ममता के किराना दुकान में अपने काम के लिए जाती थीं।

    इसी बीच उनकी ममता से पहचान बढ़ती गई। कुछ माह पहले ममता ने कहा कि वह लोन दिलाने का काम भी करती है।

    उसने कहा कि वह काम के लिए लोन दिलवा देगी पर बदले में कुछ कमीशन देने होंगे। दो लाख के लोन के लिए ममता ने 30 हजार रुपए मांगे।

    एटीएम और पासबुक ममता के पास

    लोन के लिए टेल्को के एचडीएफसी बैंक में 28 मार्च को एक खाता भी खुलवाया। गीता ने बताया कि खाता खुलवाने के बाद उसका एटीएम कार्ड और पासबुक ममता ने ही रख लिया।

    दो दिनों पूर्व वह बैंक गईं तो पता चला कि उनके खाते से लाखों की लेनदेन हुई है। यह सुनकर वह आश्चर्यचकित हो गईं। बैंक से 390 पेज का रिकॉर्ड उसे दिया गया। गोलमुरी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner