Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: MGM Hospital में विशेष सुविधा, इमरजेंसी मरीज उठा सकते हैं लाभ

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 02:01 PM (IST)

    जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू हो गई है। अस्पताल प्रबंधन ने इमरजेंसी वार्ड में ही दो काउंटर वाला रजिस्ट्रेशन काउंटर खोला है। इससे मरीजों के परिजनों को अब जनरल रजिस्ट्रेशन काउंटर तक नहीं जाना होगा और डॉक्टरों को भी मरीज के कागजात तुरंत मिल जाएंगे जिससे इलाज में तेजी आएगी।

    Hero Image
    एमजीएम में इमरजेंसी मरीजों के लिए अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

    अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी वार्ड में ही अलग से दो काउंटर वाला रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू कर दिया है।

    इस नए काउंटर में दो कंप्यूटर लगाए गए हैं और शुक्रवार से ही यहां रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो चुका है। इसके चलते अब मरीजों के परिजनों को जनरल रजिस्ट्रेशन काउंटर तक दौड़ने की जरूरत नहीं होगी।

    जैसे ही मरीज को इमरजेंसी में लाया जाएगा, वहीं पर उसका रजिस्ट्रेशन भी तुरंत हो जाएगा। इस पहल से डॉक्टरों को भी मरीज के कागजात तुरंत मिल जाएंगे, जिससे इलाज में देरी नहीं होगी।

    पहले इमरजेंसी मरीजों का रजिस्ट्रेशन भी सामान्य काउंटर से ही होता था, जिससे भीड़ और अफरातफरी की स्थिति बनती थी। नए काउंटर के शुरू होने से अब यह परेशानी खत्म हो गई है और मरीजों को त्वरित उपचार मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Jamshedpur News: सदर अस्पताल में मिलेगी ये सुविधाएं, मरीजों का तुरंत होगा इलाज