Jamshedpur News: MGM Hospital में विशेष सुविधा, इमरजेंसी मरीज उठा सकते हैं लाभ
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू हो गई है। अस्पताल प्रबंधन ने इमरजेंसी वार्ड में ही दो काउंटर वाला रजिस्ट्रेशन काउंटर खोला है। इससे मरीजों के परिजनों को अब जनरल रजिस्ट्रेशन काउंटर तक नहीं जाना होगा और डॉक्टरों को भी मरीज के कागजात तुरंत मिल जाएंगे जिससे इलाज में तेजी आएगी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी वार्ड में ही अलग से दो काउंटर वाला रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू कर दिया है।
इस नए काउंटर में दो कंप्यूटर लगाए गए हैं और शुक्रवार से ही यहां रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो चुका है। इसके चलते अब मरीजों के परिजनों को जनरल रजिस्ट्रेशन काउंटर तक दौड़ने की जरूरत नहीं होगी।
जैसे ही मरीज को इमरजेंसी में लाया जाएगा, वहीं पर उसका रजिस्ट्रेशन भी तुरंत हो जाएगा। इस पहल से डॉक्टरों को भी मरीज के कागजात तुरंत मिल जाएंगे, जिससे इलाज में देरी नहीं होगी।
पहले इमरजेंसी मरीजों का रजिस्ट्रेशन भी सामान्य काउंटर से ही होता था, जिससे भीड़ और अफरातफरी की स्थिति बनती थी। नए काउंटर के शुरू होने से अब यह परेशानी खत्म हो गई है और मरीजों को त्वरित उपचार मिल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।