Jharkhand News: फर्जी डोमिसाइल पर CRPF में नौकरी कर रहे 1 और जवान पर FIR, जांच जारी
पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र स्वासपुर के सीआरपीएफ कैंप में फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर नौकरी करने के मामले में सुमित कुमार राघव के विरुद्ध जादूगोड़ा थाना में कैंप के नीरज कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित मिजोरम के ममीत जिले के ममीत थाना क्षेत्र फैजाक का निवासी है। अब तक आठ जवानों प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर, जादूगोड़ा। पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र स्वासपुर के सीआरपीएफ कैंप में फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर नौकरी करने के मामले में सुमित कुमार राघव के विरुद्ध जादूगोड़ा थाना में कैंप के नीरज कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आरोपित मिजोरम के ममीत जिले के ममीत थाना क्षेत्र फैजाक का निवासी है। घटना 23 दिसंबर 2024 से 21 जनवरी 2025 के बीच की है। जवान पर फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र देकर नौकरी पाने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले 14 फरवरी 2025 को नागालैंड के फेकबासा के निवासी अनिश कुमार सिंह के विरुद्ध जादूगोड थाना में कैंप के डिप्टी कमांडेंट विक्की पांडे की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब तक आठ जवानों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बीरामित्रपुर के बलियापोस के हाथीबाड़ी निवासी मनीष कुमार, सचिन राज और शिकेष साह, सुंदरगढ़ जिले के सुरदा ग्राम निवासी विकास कुमार, टेटेकेले ग्राम के बिटुटू कुमार और राउरकेला के सरला मार्केट के मेहताब रोड निवासी मनु कुमार के विरुद्ध जादूगोड़ा में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस को शिकायत में बताया गया कि बहाली प्रक्रिया होने के बाद ट्रेनिंग शुरू होती है। बहाली में सफल अभ्यर्थी जो प्रमाण पत्र देते है। उसकी विभागीय रूप से जांच होती है। इस मामले में आठ जवानों का दस्तावेज फर्जी पाया गया।
सीतारामडेरा में युवक से अमानवीय कृत्य, हत्या का प्रयास
वहीं, दूसरी ओर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एक युवक की कुछ बदमाशों ने पिटाई कर दी। जबरन शराब पिलाने की कोशिश की गई। हाथ-पैर बांधकर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया। उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया।
उन्होंने धमकी दी कि यदि इस घटना की शिकायत थाना में की गई, तो उसे और स्वजन को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। मामले में युवक की शिकायत पर सीतारामडेरा थाना में बारीडीह निवासी मुकेश सिंह, जितेंद्र सिंह और अज्ञात तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आरोपितों पर अप्राकृतिक यौनाचार करने, जान से मारने की धमकी देने, गाली देने और हत्या का प्रयास करने का आरोप है। घटना एक मार्च की है। पुलिस मामले में आरोपित मुकेश सिंह और उसके साले जितेंद्र सिंह से पूछताछ कर रही है।
सीतारामडेरा थाना प्रभारी विनय मंडल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुकेश सिंह और पीड़ित युवक पहले करीबी मित्र थे। जब पीड़ित युवक को पता चला कि मुकेश अवैध धंधों में लिप्त है और उसे भी शामिल करने की कोशिश कर रहा है, तो उसने उससे दूरी बना ली।
जिसके बाद मुकेश ने पीड़ित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा दी। प्रवर्तन निदेशालय में मुकेश सिंह की अवैध संपत्तियों की जानकारी युवक ने दे दी। इस खुलासे से तिलमिलाए युवक ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।