Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: फर्जी डोमिसाइल पर CRPF में ट्रेनिंग कर रहे 6 लोगों पर FIR, जांच जारी

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 03:23 PM (IST)

    जादूगोड़ा में सीआरपीएफ में नौकरी पाने के लिए जाली डोमिसाइल पेश करने के मामले में डिप्टी कमांडेंट विक्की पांडेय ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सभी आरोपी जादूगोड़ा सीआरपीएफ कैंप में ट्रेनिंग ले रहे थे। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि मामले की मॉनिटरिंग मुख्यालय से हो रही है। वहां से रिपोर्ट आते ही पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

    Hero Image
    ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के रहने वाले हैं सभी आरोपित। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर/जादूगोड़ा।  पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र स्वासपुर के सीआरपीएफ कैंप में ट्रेनिंग कर रहे छह लोगों का डोमिसाइल प्रमाण जांच में फर्जी पाया गया है।

    इस मामले में कैंप के डिप्टी कमांडेंट विक्की पांडेय ने जादूगोड़ा थाने में सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसकी जांच जादूगोड़ा थाने की पुलिस कर रही है। घटना 21 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 के बीच की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों में ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बीरामित्रपुर के बलियापोस के हाथीबाड़ी निवासी मनीष कुमार, सचिन राज और शिकेष साह, सुंदरगढ़ जिले के सुरदा ग्राम निवासी विकास कुमार, टेटेकेले ग्राम के बिटुटू कुमार और राउरकेला के सरला मार्केट के मेहताब रोड निवासी मनु कुमार है।

    पुलिस को शिकायत में बताया गया कि बहाली प्रक्रिया होने के बाद ट्रेनिंग शुरू होती है। बहाली में सफल अभ्यर्थी जो प्रमाण पत्र देते हैं, उसकी विभागीय रूप से जांच होती है।

    डोमिसाइल प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाया गया। आरोपितों का पता और घर अलग-अलग जगह पर मिला। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि मामले की मॉनिटरिंग मुख्यालय से हो रही है। वहां से रिपोर्ट आते ही पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

    दो युवकों पर मारपीट करने के मामले में केस

    वहीं दूसरी ओर रांची के लालपुर थाना में मोहित तिर्की के बयान पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज हुआ है। मोहित तिर्की ने पुलिस को बताया कि वह लोहरा कोचा में रहता है। रोहित अपने मृतक भाई की जगह पर हरि ओम टावर में इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस का काम करता है।

    मोहित चाय पी रहा था तभी अचानक पीछे से एक युवक ने पकड़ लिया और सामने से एक अन्य युवक हाथ में ईंट लेकर मेरे सिर और मुंह पर वार करने लगा। मारते वक्त दोनों युवक लगातार बोले जा रहे थे कि हमारी गाड़ी देखते हो, हमें नोटिस करते हो।

    इसी बात पर मोहित ने युवकों से कहा कि जिस प्रकार मेरे भाई को मार डाला उसी प्रकार मुझे भी मारना चाहते हो। यह सुनते ही दोनों युवक मौके से भाग निकले। पिछले वर्ष 12 अक्टूबर को मोहित के भाई रोहित तिर्की की कोतवाली इलाके में हत्या कर दी गई थी।

    इस मामले में पांच आरोपितों को जेल भेज दिया गया था। दो युवक अभी भी फरार हैं। मोहित का कहना है कि भाई की हत्या में शामिल दोनों युवकों की ओर से यह हमला किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। 

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand News: झारखंड शराब घोटाला मामले में नया मोड़, अब इसमें एक और केस को भी जोड़ेगी ईडी

    Jharkhand: हाईकोर्ट के वारंट से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, रात 9 बजे हाजिर हुए स्वास्थ्य सचिव; फिर...