झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति अब भी गंभीर, अब भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम के सहारे
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ब्रेन हेमरेज के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। 2 अगस्त को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था। चिकित्सकों की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है और लाइफ सपोर्ट सिस्टम जारी है। उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, घाटशिला। झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ब्रेन हेमरेज के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती है।
बीते 2 अगस्त को अपने आवास जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में ब्रेन हेमरेज के कारण तबीयत बिगड़ जाने से मंत्री रामदास सोरेन को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है। तबसे मंत्री रामदास सोरेन लाइफ सपोर्ट सिस्टम के सहारे हैं।
हालांकि, मंत्री के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हुआ। लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है। सोमवार को अपोलो अस्पताल में मंत्री रामदास सोरेन का इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम ने बैठक कर मंत्री के उपचार के बाद हुए सुधार की समीक्षा की।
मंत्री के पुत्र और झामुमो प्रवक्ता कुणाल को रिपोर्ट की जानकारी देते चिकित्सक।
झामुमो प्रवक्ता कुणाल ने अपने इंटरनेट मीडिया पेज के जरिए जानकारी देते हुए बताया की मंत्री के इलाज में लगी चिकित्सकों की टीमों के संयोजक डॉ. केएन सिंह ने आज यह जानकारी दी कि पिछली बैठक के बाद जो टेस्ट किए गए थे उनकी रिपोर्ट आ गई हैं।
उसके हिसाब से मस्तिष्क में हुए रक्तस्राव के कारण उनकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन स्थिर है। शरीर के अन्य सारे वाइटल पैरामीटर्स सामान्य है। फिलहाल लाइफ सपोर्ट जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मंत्री का हाल जानते पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा।
डॉक्टरों की टीमें पल-पल उनके सेहत की मॉनिटरिंग कर रही है। कुणाल मंत्री के पुत्र व परिवार के संग दिल्ली में ही मौजूद है।
सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी अपोलो अस्पताल जाकर मंत्री के स्वास्थ्य का हालचाल जाना है।
यह भी पढ़ें- रामदास सोरेन के गांव में छाई उदासी, अपने 'माझी बाबा' की सलामती के लिए पूजा-अर्चना कर रहे लोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।