Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: आदित्यपुर के ब्यूटीपार्लर में हुई छापामारी, पुलिस को देखते ही लड़कियों में मच गया हड़कंप

    झारखंड के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शेरे पंजाब चौक में ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर आठ युवतियों को मुक्त कराया और संचालिका को गिरफ्तार किया। पुलिस को शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ¹।

    By Chandan Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 14 Mar 2025 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    आदित्यपुर में ब्यूटीपार्लर में चल रहा था देह व्यापार (जागरण)

    संवाद सूत्र, आदित्यपुर। Jharkhand News: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शेरे पंजाब चौक स्थित सुमन टावर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा बेखौफ चल रहा था। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी, जबकि यह अवैध कारोबार महीनों से चल रहा था। मंगलवार को किसी ने गुप्त सूचना दी, तब जाकर पुलिस ने छापेमारी की। मौके से आठ युवतियों को मुक्त कराया गया और संचालिका को गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापेमारी के दौरान पुलिस ने ब्यूटी पार्लर के अंदर कई छोटे-छोटे केबिन पाए, जहां मसाज के नाम पर अवैध काम किया जा रहा था। मौके से शराब की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, वहां से बरामद दस्तावेजों से यह भी संकेत मिले हैं कि इस गिरोह का नेटवर्क दूसरे शहरों तक फैला हुआ हो सकता है।

    इस मामले के उजागर होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। रिहायशी इलाके में इस तरह के अनैतिक काम होने से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को बार-बार संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

    स्थानीय निवासियों का कहा है कि इलाके के कई होटलों और गेस्ट हाउसों में भी इसी तरह के अनैतिक काम किए जा रहे हैं। पुलिस कह रही है कि अब इन जगहों की भी जांच करेगी। उनका आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत के बिना इतने बड़े स्तर पर यह धंधा नहीं चल सकता था।

    थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जहां अवैध गतिविधियां पाई गईं। आठ युवतियों को मुक्त कराया गया और संचालिका को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है। जरूरत पड़ने पर और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

    बता दें कि झारखंड के अलग-अलग शहरों में आए दिन ब्यूटीपार्लर में देह व्यापार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कई मासूम लड़कियों को झांसे में लेकर उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा है। हालांकि, पुलिस के एक्शन लेने के बावजूद इसपर कोई कंट्रोल नहीं हो रहा है। सरकार ने भी इस मामले में सख्ती बरतने का आदेश दिया है।

    ये भी पढ़ें

    Aman Sahu: शौक के लिए क्राइम की दुनिया में नहीं आया था अमन साहू, एक बार पुलिस को बताई थी असली वजह

    Jharkhand Crime: झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात, मां पर लगा अंधविश्वास में बेटी की बलि देने का आरोप