Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर में पीएम आवास निर्माण में भ्रष्टाचार, भाजपा के पूर्व विधायक ने किया औचक निरीक्षण; कार्रवाई की मांग

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 06:23 PM (IST)

    जमशेदपुर के बिरसानगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इसका खुलासा भाजपा के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने रविवार को औचक निरीक्षण के दौरान किया। दरअसल शहरी गरीबों के लिए 9592 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इनमें से कुछ फ्लैट्स को दीपावली तक गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य तय किया गया है।

    Hero Image
    पीएम आवास निर्माण में भ्रष्टाचार, भाजपा के पूर्व विधायक ने किया औचक निरीक्षण

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिरसानगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट्स में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।

    इसका खुलासा भाजपा के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने रविवार को औचक निरीक्षण के दौरान किया। दरअसल, शहरी गरीबों के लिए 9592 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इनमें से कुछ फ्लैट्स को दीपावली तक गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य तय किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विधायक कुणाल ने किया औचक निरीक्षण

    पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर में बन रहे फ्लैट्स का भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने रविवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुणाल षाडंगी ने फ्लैट के निर्माण में गड़बड़ी और अनियमितताएं पाई।

    इसके बाद ठेकेदार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इसमें घटिया क्वालिटी के काले ईंट और दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दीवारों पर बिना प्लास्टर के ही पुट्टी या प्लास्टर ऑफ पेरिस चढ़ा दिए गए हैं। आनन-फानन में फ्लैट का काम पूरा करने की होड़ में संबंधित ठेकेदार ने बड़े स्तर पर गड़बड़ी को अंजाम दिया है।

    ठेकेदार के प्रतिनिधि ने किया भ्रमित

    वहीं, निर्माण स्थल पर मौजूद ठेकेदार के प्रतिनिधि से इस बारे में सवाल किया तो उसने कहा कि बगैर प्लास्टर के काम करने की अनुमति जुडको (झारखंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) द्वारा मिली है। दीवारों में दरार (क्रैक) नहीं हो, इसलिए प्लास्टर नहीं किया जा रहा है।

    इस पर कुणाल ने पूछा कि क्या इसकी लिखित अनुमति जुडको ने संवेदक को दी है। इसके जवाब में ठेकेदार के प्रतिनिधि ने बताया कि कोई लिखित अनुमति नहीं है।

    फिर भाजपा प्रवक्ता कुणाल ने जेएनएसी (जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी) के पदाधिकारी से सवाल किया तो उन्होंने भी ठेकेदार के प्रतिनिधि के दावों को गलत बताते हुए जांच कराने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि ठेकेदार द्वारा वर्क ऑर्डर और बीओक्यू के मानदंडों से उलट मनमाने तरीके से निर्माण कराया जा रहा है।

    कुणाल षाडंगी ने उपायुक्त से की शिकायत

    ऐसे में भाजपा प्रवक्ता कुणाल ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को इससे अगवत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। कुणाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वालों पर जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए।

    भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लापरवाह संवेदकों को अविलंब ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी रखी जाए। साथ ही मांग की है कि उपायुक्त स्वयं पीएम आवास निर्माण का औचक निरीक्षण करें ताकि गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

    शहरी गरीबों के लिए बन रहे 9592 फ्लैट

    जमशेदपुर में किफायती आवास परियोजना जी+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवास का निर्माण होना है। इसमें अब तक 7372 आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। पहले चरण में 3836, दूसरे चरण में 834 और तीसरे चरण में 696 लाभुकों को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन की दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

    वहीं, आवास (फ्लैट) का निर्माण कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है। इनमें से कुछ को दीपावली तक गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य स्थानीय प्रशासन ने तय किया था।

    योजना का उद्देश्य हर गरीब को मिले घर 

    केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों के आवासीय आवश्यकता को पूरा करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक यह योजना गरीबों को अपना मकान दिलाने के लिए लक्षित है।

    वैसे लाभुक जिन्हें लॉटरी में आवास आवंटित हो चुके हैं, वे लगातार निर्माण की गुणवत्ता पर शिकायत कर रहे थे।