Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana के पैसे धड़ल्‍ले से कहीं और उड़ा रहे लोग, अब दिया जाएगा अल्‍टीमेटम, काम शुरू नहीं किया तो...

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 04:59 PM (IST)

    निगम की जांच में यह बात सामने आयी है कि लाभुकों ने योजना का पैसा लेकर अन्य काम में खर्च कर दिया। ऐसे में इन्‍हें नोटिस भेजकर एक माह का समय दिया जा रहा है। इस समय सीमा में यदि कार्य शुरू नहीं हुआ या अधूरा निर्माण पूरा करने को गति नहीं दी गई तो ऐसे सभी लाभुकों से ब्याज समेत राशि वसूल होगी।

    Hero Image
    पीएम आवास योजना के पैसे लेकर घर नहीं बना रहे लोग।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नगर निगम लाभुकों को अपनी जमीन पर घर बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराता है। रुपये प्राप्त होने के बाद भी लोग पीएम आवास नहीं बना रहे हैं। कई तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक नींव तक नहीं खोदी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम अब इनसे ब्याज समेत दी गई राशि वसूल करेगा। फिलहाल, इन्हें एक और मौका दिया जा रहा है। इसके लिए नोटिस भेजकर एक माह का समय दिया जा रहा है। इस समय सीमा में यदि कार्य शुरू नहीं हुआ या अधूरा निर्माण पूरा करने को गति नहीं दी गई तो ऐसे सभी लाभुकों से ब्याज समेत राशि वसूल होगी।

    किस्‍त पे किस्‍त लेकर लोग नहीं बनवा रहे हैं मकान

    प्रथम किस्त मिलने के बाद नींव न खोदने, दूसरी किस्त के बाद काम रोक देने, छत की ढलाई तक की कार्य सीमित रखने वाले लाभुकों की कुल संख्या 778 है। 778 लाभुकों ने पीएम आवास योजना का पैसा लेकर अब तक घर का काम पूरा नहीं किया। इनमें 2016-17 से लेकर अभी तक के लाभुक शामिल हैं। इनमें 41 ऐसे लाभुक हैं, जिन्होंने योजना की पहली किस्त लेकर सिर्फ नींव खोदी।

    301 ने दूसरी किस्त लेकर केवल नींव का काम किया और 202 लाभुकों ने चार किस्त का पैसा लेकर अभी तक छत की ढलाई भी नहीं की। इसके साथ ही 234 लोगों ने पैसा मिलने के बाद छत ढलाई कर काम रोक दिया। इन्हें नोटिस दिया गया है। एक माह के अंदर काम शुरू न करने पर ब्याज समेत राशि वसूली जाएगी और सभी पर सर्टिफिकेट केस भी होगा। पीएम आवास योजना में चयनित लाभुकों को सरकार 2.25 लाख रुपये देती है। पहली किस्त में 45 हजार, दूसरी 67 हजार, तीसरी 90 हजार और अंतिम किस्त में 22 हजार 500 रुपये मिलती है।

    किसी ने बेटी की शादी तो किसी ने बीमारी में खर्च कर दी राशि

    निगम की जांच में यह बात सामने आयी है कि लाभुकों ने योजना का पैसा लेकर अन्य काम में खर्च कर दिया। किसी ने बीमारी, तो कोई बेटी की शादी करने की बात कह रहा। कई ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना में बेरोजगार हो जाने के कारण योजना की राशि जीवनयापन में खर्च कर दी।

    कई तो ऐसे भी हैं, जो कई दिनों से गायब हैं। नगर निगम के 55 वार्ड में पीएम आवास योजना शहरी के अंतर्गत अभी तक 6400 पीएम आवास बने हैं। 1500 से अधिक आवास निर्माणाधीन हैं। इस वर्ष के अंत तक कार्य पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।

    2016-17 से लेकर अभी तक के अधिकतर लाभुक हैं। इन्हें कई बार नोटिस दिया जा चुका है, बावजूद कोई असर नहीं पड़ रहा है। अब इनकी सूची तैयार की गई है। अंतिम मौका दिया जा रहा है। इसके बाद सभी थाने में सर्टिफिकेट केस कर पैसा वापस लिया जाएगा।

    - मो.अनीस, कार्यपालक पदाधिकारी