Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: जमशेदपुर NIT के छात्रों को एक साथ मिलेंगी दो डिग्रियां, BTech के साथ कर सकेंगे MBA

    जमशेदपुर एनआईटी के छात्र अब बीटेक के साथ-साथ एमबीए की डिग्री भी हासिल कर सकेंगे। आईआईएम विशाखापत्तनम के साथ हुए एमओयू के तहत यह कोर्स हाइब्रिड मोड में शुरू होगा। छात्रों को एक साथ दो डिग्रियां मिलेंगी जिससे उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बीटेक तीसरे एवं चौथे सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थी एमबीए के कोर्स में नामांकन ले सकेंगे।

    By Ch Rao Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 12 Dec 2024 02:34 PM (IST)
    Hero Image
    NIT जमशेदपुर का हीरक व्याख्यान कॉम्प्लेक्स (फाइल फोटो)

    वेंकटेश्वर राव, जमशेदपुर। अब एनआइटी जमशेदपुर के छात्र बीटेक करते हुए प्रबंधन का कोर्स भी कर सकते हैं। इसके लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान(IIM) विशाखापट्टनम के साथ एक एमओयू हुआ है।

    एनआइटी जमशेदपुर में भी हाईब्रिड मोड पर एमबीए का पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहा है। यह पाठ्यक्रम नए सत्र से शुरू हो जाएगा। इसका सिलेबस भी बन चुका है और फैकल्टी का मनोनयन भी हो चुका है।

    जल्द शुरू होगा कोर्स

    एकेडमिक काउंसिल व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक के बाद पाठ्यक्रम का अनुमोदन कर दिया जाएगा। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एनआइटी जमशेदपुर में एमबीए का कोर्स प्रारंभ किया जाएगा।

    दरअसल, इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट होने पर छात्रों को कई कंपनियां हाथों-हाथ ले रही हैं। इस कारण एनआइटी में अब बीटेक के साथ प्रबंधन के कोर्स को भी प्रारंभ किया जा रहा है।

    एक साथ दोनों प्रोग्राम शरू होने से छात्रों को रोजगार के बेहतर विकल्प मिल सकेंगे। 

    इस संबंध में एनआइटी जमशेदपुर के एकेडमिक डीन सीएच मधुसूदन ने दी जानकारी

    • बीटेक तीसरे एवं चौथे सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थी एमबीए के कोर्स में नामांकन ले सकते हैं।
    • यह कोर्स हाईब्रिड मोड पर चलाया जाएगा।
    • एक साथ विद्यार्थियों को दो-दो डिग्रियां मिलेगी।

    छात्रों को मिलेगा फायदा

    एमबीए में डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निग एवं फाइनेंस को जोड़ा गया है। इस कारण इंजीनियरिंग करने वाले छात्र अगर प्रबंधन कोर्स कर लेते हैं तो उन्हें दोहरा फायदा मिलेगा। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए नए शैक्षणिक सत्र से एमबीएम का कोर्स प्रारंभ करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमटेक प्रोफेशनल कोर्स की घट सकती फीस

    एनआइटी जमशेदपुर में कामगारों के लिए एमटेक प्रोफेशनल कोर्स प्रारंभ किया गया है। फिलहाल मेटलर्जी, मैकेनिकल, सिविल व प्रोडक्कशन के प्रोफेशनल कोर्स चालू किए गए है। इसमें आठ विद्यार्थियों ने पहली बार नामांकन किया है।

    75 हजार रुपये फीस

    इस कोर्स की फीस 75 हजार प्रति सेमेस्टर निर्धारित की गई है। कई कंपनियों ने संस्थान को फीस थोड़ा कम करने का आग्रह किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा कामगार इसका लाभ उठा सके। इस कोर्स की कक्षाएं शाम के समय आयोजित की जाएंगी, जिससे काम के बाद लोग कक्षाएं ले सकें।

    20-25 हजार घटाई जा सकती है फीस

    कंपनी द्वारा प्राप्त आवेदनों पर विचार के उपरांत संस्थान भी फीस घटाने का मन बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। बतााया जा रहा है की इस कोर्स के लिए 20 से 25 हजार तक फीस घटाई जा सकती है।

    ये भी पढ़ें

    Netarhat Vidyalaya: नेतरहाट विद्यालय में एडमिशन लेने की बदली प्रक्रिया, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया निर्देश

    Cyber Crime: साइबर ठगी का मायाजाल, जामताड़ा के लुटेरों ने 20 से अधिक देशों में खोज लिया ठिकाना