Jamshedpur News: दो सगे पोतों ने दादी का रेत दिया गला, बिना कपड़े का शव मिलने से मची सनसनी; गिरफ्तार
Jamshedpur News गम्हरिया थाना क्षेत्र में मिली एक वृद्ध महिला की सिरकटी लाश की पहचान हो गई है। मृत महिला की पहचान भवानी कैवर्तो (65) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों - लक्ष्मण कैवर्तो और चंदन कैवर्तो को गिरफ्तार किया है जो महिला के पोते हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने डायन के शक में अपनी दादी की हत्या की थी।

संवाद सूत्र, गम्हरिया (जमशेदपुर)। Jamshedpur News: जमशेदपुर के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के समीप बीते रविवार की सुबह नग्न अवस्था में मिली महिला की सिरकटी शव की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस हत्याकांड की जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि मृत वृद्ध महिला की पहचान सरायकेला के नारायणपुर निवासी भवानी कैवर्तो (65) के रूप में की गई है। उक्त हत्याकांड को अंजाम महिला का पोता लक्ष्मण कैवर्तो और चंदन कैवर्तो ने दिया था। दोनों पोतों ने सुनियोजित तरीके से तेजधार हथियार से अपने दादी की हत्या की थी।
डायन के शक में पोते ने ली दादी की जान
पुलिस अनुसंधान में आरोपितों ने हत्या का जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि डायन-बिसाही के शक में उसने दादी की जान ले ली। पुलिस ने हत्या के आरोपितों के पास से तेज धारदर चॉपड़, हत्या में प्रयुक्त बाइक समेत महिला का कटा हुआ सिर भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर गठित छापेमारी दल में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के अलावा गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, सबइंस्पेक्टर अरुण महतो, बुधन सिंह बोदरा आदि शामिल थे।
कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी की हत्या, 14 माह के बच्चे को लेकर फरार हुआ पति
वहीं एक अन्य मामले में पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के दवार गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रंजीत यादव नामक व्यक्ति ने पत्नी 27 वर्षीय रिंकी कुमारी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने रिंकी कुमारी को लेकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे।
लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस संबंध में मृतका के पिता, पलामू जिले के छतरपुर निवासी नसीब यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले रिंकी एवं उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय भी रिंकी कुमारी के साथ उसके पति ने मारपीट किया था।
हालांकि, बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था। लेकिन सोमवार की रात करीब 8 बजे रंजीत यादव ने रिंकी कुमारी से फिर विवाद किया और उस पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद रात में ही रिंकी कुमारी के 14 माह के बच्चे को लेकर घर से फरार हो गया।उसके घर में शोरगुल सुनकर पड़ोसियों ने वहां जाकर देखा तो रिंकी कुमारी खून से लथपथ बेसुध पड़ी थी। इसके बाद उनलोगों ने रिंकी के पिता को इसकी सूचना दी और रिंकी कुमारी को लेकर लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।
गढ़वा सदर अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब तक रिंकी के पिता व मायके वाले भी गढ़वा सदर अस्पताल पहुंच चुके थे। इसकी सूचना मिलने पर गढ़वा थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर उसके शव को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने मृतका के पिता के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को गढ़वा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतका के स्वजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें
Jharkhand News: 'चोरी और सीनाजोरी', झारखंड से शराब मंगाना बिहार के आबकारी अधिकारियों को पड़ा भारी
Aman Sahu: शौक के लिए क्राइम की दुनिया में नहीं आया था अमन साहू, एक बार पुलिस को बताई थी असली वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।