Jamshedpur News: गोपीबल्लभपुर के श्यामा मंदिर में लाखाें की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस
जमशेदपुर के गोपीबल्लभपुर में श्यामा मंदिर में लाखों की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दे रही है।
-1763927825015.webp)
गोपीबल्लभपुुर के श्यामा मंदिर में लाखाें की चोरी। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, खड़गपुर। जंगल महल अंतर्गत झाड़ग्राम जनपद के गोपीबल्लभपुर-एक प्रखंड अधीन जगन्नाथपुर गांव स्थित श्री श्यामा माता मंदिर में शनिवार की रात चोरों ने मंदिर के गेट में लगे तीन ताले तोड़ कर लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण समेत पूजा के बर्तनों पर भी हाथ साफ कर दिया।
रविवार की सुबह जब मंदिर की साफ-सफाई के लिए सेवादार पहुंचा तो मंदिर के गेट पर लगे तीन तालों में से एक को झूलता व दो को नदारद देख सन्न रह गया। आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी गई।
माैके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मां की प्रतिमा पर चढ़े सोने व चांदी के गहनों के साथ अन्य सामग्रियों को नदारद पाया। घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त हो गई। सूचना पर पहुंची गोपीबल्लभपुर थाने की पुलिस ने मौका-मुआयना करने के बाद घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
मंदिर के पुरोहित सत्यरंजन घोषाल ने कहा कि मां की प्रतिमा पर 10 भरी साेने के आभूषण, चांदी के दो बड़े मुकुट, खड्ग, गले का हार समेत अन्य आभूषणों व पूजा के बर्तनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
कुल मिलाकर चोरों को जो मिला सब समेट ले गए, कुछ नहीं छोड़ा। इधर घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को अविलंब घटना से जुड़े दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- जेल से जमानत पर निकले अपराधी ने जुगसलाई में की फायरिंग, पुलिस ने पिस्तौल के साथ किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- SIR के सवाल पर झारखंड में राजनीतिक तूफान, मंत्री बोले-किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे
यह भी पढ़ें- Hazaribagh News: साइबर अपराधियों का नया हथकंडा, डिजिटल शादी कार्ड भेजकर खाली कर रहे बैंक खाता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।