Updated: Thu, 27 Feb 2025 02:47 PM (IST)
Jamshedpur News टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना के तहत स्टेशन के आसपास की कई दुकानों और मकानों की मापी की जा रही है। जो-जो दुकान रेलवे की जमीन के तहत आएंगे वहां नोटिस देकर बुलडोजर चलाया जाएगा। रेलवे इंजीनियरिंग और भूमि विभाग ने बुधवार को स्टेशन गोलचक्कर से कीताडीह त्रिमूर्ति चौक तक 37 दुकान और मकानों की मापी की।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना के तहत स्टेशन के आसपास की कई दुकानों और मकानों की मापी की जा रही है। जो-जो दुकान रेलवे की जमीन के तहत आएंगे वहां नोटिस देकर बुलडोजर चलाया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रेलवे इंजीनियरिंग और भूमि विभाग ने बुधवार को स्टेशन गोलचक्कर से कीताडीह त्रिमूर्ति चौक तक 37 दुकान और मकानों की मापी की।
रेलवे अपनी जमीन को चिन्हित कर चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपेगा। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही रेलवे पहले अपनी जमीन खाली कराएगी फिर खाली कराए गए भूखंड पर पुनर्विकास कार्य शुरू करेगा।
200 एकड़ भूमि की जरूरत, जून से शुरू होगा पुनर्विकास
रेलवे को टाटानगर स्टेशन के पुनर्विकास के लिए करीब 200 एकड़ खाली भूखंड की आवश्यकता है। इस दिशा में रेलवे ने अपनी भूमि की मापी कर उसे खाली कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
अप्रैल माह में पुनर्विकास परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद जून माह से कार्य प्रारंभ करने की योजना है। मापी से प्रभावित दुकानदारों में चिंता बुधवार को मापी कार्य के दौरान कई दुकानदार और मकान मालिक अपने प्रतिष्ठानों के टूटने के भय से चिंतित दिखे।
उन्होंने रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों से मापी के संदर्भ में जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया रेलवे की अपनी भूमि को चिह्नित करने के लिए की जा रही है।
रेलवे ने दो दिनों में रिपोर्ट सौंपने का किया वादा
इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चक्रधरपुर मंडल से भूमि मापी का आदेश मिला था और विभाग जल्द ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कर रिपोर्ट सौंप देगा। दो दिनों के भीतर मापी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी जाएगी।
इससे पहले, मंगलवार को गोलपहाड़ी मोड़ से इंजीनियरिंग कॉलोनी के मुख्य सड़क के दोनों ओर मापी की गई थी। पुनर्विकास के तहत होंगे कई आधुनिक बदलाव रेलवे के इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत टाटानगर स्टेशन को एक आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।
प्रस्तावित पुनर्विकास में अत्याधुनिक वेटिंग लाउंज, विस्तारित प्लेटफार्म, मल्टी-लेवल पार्किंग, एस्केलेटर, लिफ्ट, वाणिज्यिक काम्प्लेक्स, तथा उच्च सुरक्षा व्यवस्था शामिल होगी।
निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही होगा कार्य प्रारंभ
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अप्रैल माह में निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके पश्चात जून से पुनर्विकास कार्य शुरू करने की योजना बनाई गई है। इस परियोजना की कुल लागत कई लगभग 300 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जिससे टाटानगर रेलवे स्टेशन को एक विश्वस्तरीय रूप दिया जाएगा।
बागबेड़ा मुख्य मार्ग पर आज होगी मापी गुरुवार को रेलवे बागबेड़ा जाने वाले मुख्य सड़क के दोनों ओर मापी कार्य करेगा। पुनर्विकास के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों की जमीन को चिन्हित कर रेलवे उन्हें चरणबद्ध तरीके से खाली कराएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।