Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में झारखंड के 4 युवकों की मौत; प्रतागगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना, महाकुंभ में स्नान कर जा रहे थे अयोध्या

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 12:30 PM (IST)

    यूपी के प्रतापगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में झारखंड के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक रामगढ़ के भुरकुंडा के रहने वाले थे। इस हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ये युवक एक्सयूवी से महाकुंभ से स्नान करने के बाद सभी अयोध्या घूमने जा रहे थे। इसी दौरान कार असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

    Hero Image
    महाकुंभ में स्नान के बाद सभी युवक (जागरण फोटो)

     संवाद सूत्र, भुरकुंडा (रामगढ़)। Jharkhand News: यूपी के प्रतापगढ़ में बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में झारखंड के चार युवकों की मौत हो गई।

    बताया जा रहा है कि मृतक रामगढ़ में भुरकुंडा के रहने वाले थे। इस हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं।

    एक्सयूवी से गए थे महाकुंभ

    जानकारी के अनुसार, सोमवार को भुरकुंडा से चालक सहित सात युवकों का जत्था एक्सयूवी गाड़ी से महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज रवाना हुआ था।

    वहां मंगलवार को स्नान और पूजा-पाठ आदि करने के बाद भगवान रामलला के दर्शन के लिए सभी युवक अयोध्या जा रहे थे।

    इसी बीच अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतापगढ़ देहात कोतवाली क्षेत्र के राजगढ़ गांव के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

    इन 4 युवकों की हुई मौत और 3 घायल

    इस दुर्घटना में 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में भुरकुंडा शालीग्राम निवासी विनोद गुप्ता के पुत्र सौरभ कुमार, भदानीनगर निवासी विद्याशंकर ओझा के पुत्र अभिषेक ओझा, वर्तमान में रांची निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र अभिषेक ओझा व गाड़ी का चालक भदानीनगर चिकोर निवासी सन्नाउल्लाह अंसारी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि वर्तमान में रांची निवासी रूपेश सिंह, रोहित व आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज प्रतापगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है।

    20 से 25 साल के थे सभी युवक

    मृतक और घायल सभी युवक 20-25 उम्र के है। इधर, घटना की सूचना के बाद भुरकुंडा क्षेत्र में शोक का माहौल है। जबकि मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    घटना की सूचना मिलते ही मृतक और घायल के परिजन प्रतापगढ़ सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं।

    वेटनरी कालेज के छात्र शशांक की कोयंबटूर में सड़क दुर्घटना में मौत

    इधर, दूसरी ओर दक्षिण भारत के शैक्षणिक भ्रमण पर गए रांची वेटनरी कालेज के छात्रों के दल में शामिल धनबाद निवासी शशांक कुमार शिवम की मौत कोयंबटूर में हो गई। घटना सोमवार की रात लगभग 9.30 बजे तब घटी, जब वह अपने दो मित्रों के साथ होटल से निकलकर जीटी रोड क्रास कर रहा था कि एक वाहन ने उसे रौंदा डाला।

    90 छात्रों का यह दल 18 फरवरी को घूमने निकला था

    90 छात्रों का यह दल 18 फरवरी को शैक्षणिक भ्रमण पर निकला था। बताया गया कि प्रहलाद महतो का पुत्र शशांक अपने दो अन्य सहपाठियों के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद मोबाइल पर बात करते हुए जीटी रोड पार कर रहा था। इसी दौरान एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार शैक्षणिक भ्रमण पर कोयंबटूर गए छात्रों का यह दल सोमवार की रात एक होटल में ठहरा था। इस घटना के बाद दल में शामिल विद्यार्थियों में शोक की लहर है।

    घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की रात करीब आठ बजे मृतक के माता-पिता कोयंबटूर पहुंचे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई। दल में शामिल छात्रों ने बताया कि शशांक प्रतिभावान छात्र था और वेटनरी तृतीय वर्ष का टापर था। सत्र 2021-22 फोर्थ ईयर का छात्र था।