कुख्यात अनुज कनौजिया की डायरी उठाएगी काले कारनामों से पर्दा, क्या सबसे बड़े सवाल का मिलेगा जवाब?
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने यूपी के इनामी अपराधी अनुज कनौजिया को मार गिराया। यूपी पुलिस लंबे समय से अनुज कनौजिया की तलाश कर रही थी। उसकी मौत के बाद अब एक-एक कर कई बड़े खुलासे भी हो रहे हैं। पुलिस को अनुज की एक डायरी मिली है जिसमें कई सफेदपोशों और राजनीतिक दल के नेताओं का नाम है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अमलतास सिटी स्थित भूमिहार मेंशन में यूपी के कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया के छिपने से लेकर उसके मारे जाने तक की पूरी कहानी अब धीरे-धीरे सामने आ रही है। पुलिस द्वारा की गई छापामारी में ऐसी कई अहम जानकारियां मिली हैं, जो इस पूरे अपराध तंत्र की परतें खोलने के लिए काफी हैं।
इस छापामारी के दौरान पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें पांच-छह सफेदपोशों और राजनीतिक दलों के कुछ प्रभावशाली नेताओं के नाम दर्ज हैं। इसके अलावा, बड़ी संख्या में जमीन के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। जहां एक ओर पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए दिन-रात एक कर रही है।
भूमिहार मेंशन का मालिक फरार
वहीं भूमिहार मेंशन का मालिक शशि शेखर उर्फ चिंटू सिंह, जो मानगो के डिमना रोड का निवासी है और पेशे से जमीन का कारोबार करता है, घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापामारी कर रही है। इस बीच, मुठभेड़ में मारे गए अनुज कनौजिया के कार चालक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
इन सवालों का जवाब जानने में जुटी पुलिस
- पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि अनुज को जमशेदपुर में छिपने की जगह किसने दिलवाई थी। भूमिहार मेंशन की चाबी किसके पास थी, उसे यह चाबी किसने उपलब्ध कराई थी।
- वहां कौन-कौन लोग आते-जाते थे। सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि मुख्तार अंसारी गैंग के इस शूटर को यहां पनाह देने वालों की भूमिका क्या थी।
पुलिस पर हमले का भी मामला
इस पूरे मामले में पुलिस पर हमले का मामला भी दर्ज किया गया है। गोविंदपुर थाने में यूपी एसटीएफ के अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह की शिकायत पर अनुज कन्नौजिया और उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हथियारों का जखीरा बरामद, नकली आधार कार्ड भी मिला
मुठभेड़ स्थल से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। घटनास्थल से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो सूतली बम, 21 पिलेट और नौ कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, वहां से 26 से अधिक खोखे मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि मुठभेड़ के दौरान करीब 30 राउंड गोलियां चली थीं।
पुलिस ने अनुज के कमरे से आधार कार्ड भी बरामद किया है, जो जमशेदपुर में बना हुआ है। पुलिस को संदेह है कि यह आधार कार्ड फर्जी हो सकता है, जिसे किसी जाली पहचान पत्र गिरोह की मदद से बनवाया गया था।
इसके अलावा, पुलिस द्वारा बरामद दो बमों को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। जांच के दौरान यह भी संदेह जताया जा रहा है कि बरामद ऑटोमेटिक पिस्टल किसी पुलिसकर्मी से लूटी गई थी।
ये भी पढ़ें
Anuj Kanojiya Encounter: अनुज कनौजिया को ढेर करने का मामला, SSP ने बताई एनकाउंटर की INSIDE STORY
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।