Jamshedpur News: MGM अस्पताल में खुलेगा ऑडियोलॉजी सेंटर, सुनने की क्षमता की जांच होगी फ्री
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग में जल्द ही ऑडियोलॉजी सेंटर शुरू होगा जहाँ सुनने की क्षमता की जाँच मुफ्त में की जाएगी। डॉ. रोहित झा ने बताया कि ऑडियोमेट्री टेस्ट से श्रवण हानि का पता लगाया जा सकता है जो आजकल युवाओं में भी बढ़ रही है। तेज आवाज में संगीत सुनना इसका मुख्य कारण है। यह सुविधा सभी उम्र के लोगों के लिए उपयोगी होगी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। डिमना चौक स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी विभाग में जल्द ही ऑडियोलॉजी सेंटर शुरू होने जा रहा है। सेंटर के लिए दो अत्याधुनिक ऑडियोमेट्री मशीनें पहुंच चुकी हैं।
इनके इंस्टालेशन के बाद यहां लोगों की सुनने की क्षमता की जांच पूरी तरह फ्री में जाएगी। ईएनटी विभाग के डॉ. रोहित झा ने बताया कि ऑडियोमेट्री टेस्ट के जरिए अलग-अलग आवृत्तियों, पिच और ध्वनियों को सुनने की क्षमता का आकलन किया जाता है।
जब कान की नसें ध्वनि तरंगों से उत्तेजित होती हैं तो यह सिग्नल मस्तिष्क तक पहुंचता है, जिससे हम सुन पाते हैं। इस प्रक्रिया में किसी भी गड़बड़ी का समय रहते पता चलना जरूरी है, ताकि इलाज तुरंत शुरू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में श्रवण हानि आम है, लेकिन अब किशोरों और युवा वयस्कों में भी यह समस्या बढ़ रही है।
तेज आवाज में म्यूजिक सुनना, इयरफोन का अधिक इस्तेमाल और शोरगुल वाले माहौल में काम करना इसके प्रमुख कारण हैं। बाहर इस जांच की कीमत लगभग 1000 रुपये होती है, लेकिन एमजीएम अस्पताल में यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त होगी।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यह सेंटर सभी उम्र के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा और सुनने की क्षमता को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें- RIMD Director ने कहा-स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल उपकरण खरीदने पर लगा रखी है पाबंदी, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।