Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur Cyber Crime: 'आप 536 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त हैं', दंग कर देगा सीतारामडेरा की ठगी का ये मामला

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 08:40 AM (IST)

    जमशेदपुर में डिजिटल अरेस्ट कर महिला से 23 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने महिला को नरेश गोयल के 536 करोड़ रुपये मनी लान्ड्रिंग केस में संलिप्तता के नाम पर गिरफ्तारी की धमकी दी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलाने के नाम पर 45 हजार रुपये मांगे। इस पूरे मामले में महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    सीतारामडेरा में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। साइबर ठग ठगी के लिए ठग नए-नए तरीके और तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताजा मामला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रहने वाली एक महिला को ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाकर 23 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने महिला को पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम ) के तहत CBI द्वारा गिरफ्तारी करने का भय और सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलाने के नाम पर ठगी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगी की शिकार महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत साइबर थाने में कराई है। जसबीर कौर नाम की महिला को तीन नवंबर को पूर्वाह्न 11.30 बजे एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र मुंबई से कॉल आया था।

    ठगी का पूरी घटनाक्रम

    • जसबीर को SBI ग्राहक सेवा केद्र मुंबई से कॉल आया।
    • कॉल में कहा गया कि उसके नाम से तमिलनाडु में क्रेडिट कार्ड जारी हुआ है और एक लाख रुपये की ठगी हुई है।
    • फिर फोन करने वाले दिनेश चक्रवर्ती ने विनय कुमार नामक व्यक्ति से बात करने को कहा।
    • फिर विनय कुमार का कॉल आया और उसने हैदराबाद साइबर थाने से स्पष्टीकरण पत्र लेने को कहा।
    • इसके बाद महिला को साइबर सेल से फिर वीडियो कॉल आया और पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति ने धमकी दी कि वह वीडियो कॉल पर बनी रहे।
    • इस दौरान फर्जी ठग ने ये भी कहा कि नरेश गोयल के 536 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग केस में उसकी संलिप्तता है।
    • CBI तथा प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक नीरज कुमार ने गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है।
    • जसवीर कौर को कहा गया कि वह दो घंटे के भीतर हैदराबाद पहुंचे।
    • जब जसबीर ने असमर्थता जाहिर की तो परिवार के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने की धमकी दी गई।
    • इस दौरान ये भी कहा गया की स्थानीय पुलिस उसके घर पहुंच रही है।

    जमानत के लिए 45 हजार रुपये की मांग

    जब जसवीर कौर ने वकील से सलाह लेने और परिवार से बात करने के लिए मोहलत मांगी तो उसे फिर धमकाया गया कि वह किसी को नहीं बताएं और घर से बाहर निकलेगी तो इस मामले में पहले ही एक महिला की हत्या हो चुकी है। उसके साथ भी अनहोनी हो सकती है। फिर एक महिला अधिकारी अर्चना कुमारी ने जसबीर से कहा कि वो उसे सुप्रीम कोर्ट से थोड़े दिन के लिए जमानत दिलवा देते हैं, इसके लिए 45 हजार रुपये लगेंगे। साथ ही जसबीर को वीडियो कॉल पर बने रहने के लिए कहा गया।

    ठगों द्वारा भेजा गया अरेस्ट ऑर्डर

    भाई-बहनों से लिए पैसे

    जसवीर कौर ने अपनी बहन से 15 हजार भाई से आठ हजार रुपये अपने दो अलग-अलग खातों में मंगवाए और कॉलर द्वारा दिए गए यूपीआई पर पैसे डाल दिए। कॉलर ने उसे धमकाया कि 45 हजार में 23 हजार मिले हैं बाकी के रुपये के लिए रात में वह फोन करेगा और बुधवार की सुबह उसे पैसे देने होंगे।

    इस बीच महिला ने परिचित वकील से सलाह ली और वकील का संपर्क काफी देर बाद कॉल करने वाले से हुआ। कॉल करने वाले कहा कि उसने जालसाजी से पैसा लूटा है और अब वह पैसे नहीं लौटाएगा, उसे बड़े लोगों का संरक्षण है और कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता।

    बुधवार को जसवीर कौर ने साइबर सेल को टोल फ्री पर तथा साइबर थाना को लिखित रूप से शिकायत दे दी है।

    ये भी पढ़ें

    Hemant Soren 4.0: बहुत दूर तक सोच रहे हेमंत, 1 तीर से लगाए कई निशाने; कैबिनेट विस्तार की INSIDE STORY

    Ramdas Soren: आखिर ढाई महीने में रामदास सोरेन ने ऐसा क्या कर दिया? हेमंत सोरेन ने दोबारा बना दिया मंत्री