Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramdas Soren: आखिर ढाई महीने में रामदास सोरेन ने ऐसा क्या कर दिया? हेमंत सोरेन ने दोबारा बना दिया मंत्री

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 07:20 PM (IST)

    Jharkhand Cabinet Expansion मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन को दोबारा कैबिनेट में शामिल किया है जो कि उनके भरोसेमंद मंत्री के रूप में पहचान बनाने के बाद हुआ है। रामदास सोरेन को कोल्हान से मंत्री बनाया गया है और उन्हें झामुमो के एक बड़े आदिवासी चेहरे के रूप में देखा जाता है। रामदास सोरेन को चंपई सोरेन के विकल्प के रूप में लाया गया था।

    Hero Image
    रामदास सोरेन ने हेमंत सोरेन का भरोसा जीता (जागरण)

    जागरण संवाददाता, घाटशिला। Ramdas Soren Minister: पिछली सरकार में महज 2 माह 14 दिन के कार्यकाल को देख ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोबारा कैबिनेट में रामदास सोरेन को जगह दी। वे दोबारा हेमंत मंत्रीमंडल में शामिल हो गए। ये स्पष्ट बतलाता है की महज कुछ दिनों के कार्यकाल में ही रामदास सोरेन ने हेमंत के भरोसेमंद मंत्री के रूप में पहचान बनाई। जिसके कारण ही रामदास को दोबारा से एक बड़े जिम्मेदारी देते हुए कोल्हान से मंत्री बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामदास सोरेन को पूरे कोल्हान में झामुमो के एक बड़े आदिवासी चेहरें के रूप में भी देखा जाता है। वरिष्ठ नेता होने के नाते इनपर संगठन का भी एक बड़ा दायित्व है। ऐसे में कोल्हान में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का दायित्व भी रामदास सोरेन पर है। इधर रामदास सोरेन ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही शिक्षा के क्षेत्र में कई अभूतपूर्व प्रयास किया।

    रामदास सोरेन का सियासी सफर

    • रामदास सोरेन ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत घोड़ाबांधा ग्राम प्रधान के रूप में की थी
    • वे मूल रूप से घाटशिला प्रखंड के खरसती के रहने वाले थे
    • उनके दादा की टेल्को के कर्मचारी थे वे वहीं घोड़ाबांधा में बस गए
    • ग्राम प्रधान के रूप में भी रामदास सोरेन सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव रहते थे
    • इसके बाद वे झामुमो से सामान्य कार्यकर्त्ता के रूप में जुड़े और 1990 में जिला सचिव व जिलाध्यक्ष भी चुने गए
    • वह घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड विधान सभा के सदस्य हैं।
    • 2009,2019 और 2024 में 4 बार घाटशिला विधानसबा का प्रतिनिधित्व किया।

    झारखंड को देश का विकसित राज्य बनाना प्राथमिकता : दीपक बिरुवा

    हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चाईबासा विधानसभा समेत राज्य के सर्वांगिण विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है। यह बातें झारखंड सरकार में तीसरी बार मंत्री बनने वाले चाईबासा विधानसभा के दिग्गज नेता दीपक बिरुवा ने कहा। उन्होंने कहा कि चाईबासा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उम्मीद से बड़ी जीत दिलाया है, वहीं झारखंड में महागठबंधन को एतिहासिक बहुमत मिली है।

    हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जिस प्रकार पिछले कार्यकाल पूरा किया गया और राज्य को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाया गया। इस सरकार में भी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड देश में सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य बनेगा।

    अभी मंत्री पद का शपथ लिये हैं, दिशुम गुरु शिबू सोरेन से भी आशीर्वाद लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की पूरी निष्ठा से विकास के पथ पर आगे ले जाना है। मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि अभी विभाग मंत्रियों को नहीं दिया गया है। हमें जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, उन्हें पूरे निष्ठा से पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही राज्य के विकास में अपना शतप्रतिशत योगदान देना ही मकसद है।

    झारखंड के चार करोड़ जनता के विश्वास को कायम रखेंगे। उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी योजना का लाभ अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति तक पहुंचे उसका पूरा प्रयास रहेगा। जबकि चाईबासा विधानसभा क्षेत्र की बात है वहां विकास के बहुत कार्य करने हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे। खास कर टोंटो प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों को प्रखंड व जिला मुख्यालय से जोड़ना है। वहां के लोगों का जीवन स्तर बेहतर करने के लिए भी विशेष योजना बना कर कार्य करना है।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: निलंबित IAS पूजा सिंघल ने चल दिया गजब का दांव, क्या अब कोर्ट से मिल जाएगी जमानत?

    Jharkhand Election Result: झारखंड में फिर नया प्रयोग करेगी भाजपा, इस प्लान पर शुरू हो गया काम

    comedy show banner