Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghatshila College: इंटर में नामांकन को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस दिन से मिलेगा फॉर्म, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 04:43 PM (IST)

    Ghatshila College जमशेदपुर के घाटशिला कॉलेज में इंटरमीडिएट के सभी संकायों में नामांकन फॉर्म 10 मई से मिलेगा। कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन हेतु 10 मई से नामांकन फॉर्म से ले सकेंगे। वहीं 20 मई तक नामांकन फॉर्म कॉलेज आकर जमा करने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। मेरिट लिस्ट 30 मई को प्रकाशित किया जाएगा।

    Hero Image
    Ghatshila College: इंटर में नामांकन को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस दिन से मिलेगा फॉर्म, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

    संवाद सूत्र, घाटशिला। जमशेदपुर के घाटशिला कॉलेज में इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन हेतु 10 मई से नामांकन का प्रोस्पेक्टस मिलेगा। विद्यार्थी नामांकन को लेकर अपना नामांकन फॉर्म प्राप्त कर 20 मई तक कॉलेज आकर जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त आवेदन का मेरिट लिस्ट लोकसभा चुनाव के बाद 30 मई को प्रकाशित किया जाएगा तथा उसी दिन से नामांकन भी लिया जाएगा। नामांकन को लेकर प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी के साथ इंटरमीडिएट अर्थपाल एवं कर्मचारियों की बैठक हुई।

    बैठक में क्या हुआ निर्णय 

    बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा पूर्व निर्धारित सभी संकायों में सीटों की कटौती पर चर्चा हुई। जैक से प्राप्त पत्र के अनुसार, प्रत्येक संख्या में मात्र 384 नामांकन ही लेना है। इस संदर्भ में निर्णय लिया गया कि तत्काल 384 सीटों पर ही आरक्षण के नियमों का अनुपालन करते हुए नामांकन लिया जाएगा।

    सीट की बढ़ोतरी होने पर आवेदन की तिथि को विस्तारित किया जाएगा। बैठक में प्राचार्य के साथ अर्थपाल प्रोफेसर इंदल पासवान, लेखपाल चंदना मुखर्जी, नामांकन सहायक गुना राम मुर्मू, रघुनाथ मुर्मू , संजय मार्डी, सूर्यदेव टुडू मुख्य रूप से उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें- 

    Jharkhand Crime: कपड़ा दुकान में चल रहा था अवैध शराब का काला खेल, पुलिस ने जब मारा छापा; तो सबके उड़ गए होश

    Hemant Soren : हेमंत सोरेन को फिर लगा झटका! ED कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका की खारिज, पढ़ें क्या है पूरा मामला