Jagran Exclusive: गहरी नींद, रात का सन्नाटा और... हावड़ा-मुंबई मेल हादसे की भयावह तस्वीरें; एरियल व्यू Photos
Howrah Mumbai Mail Accident रात का सन्नाटा था। यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। तभी अचानक तेज आवाज ने सपनों की दुनिया को हिलाकर रख दिया। ट्रेन बुरी तरह हिलने लगी। देखते ही देखते कई डिब्बे पटरी से उतरते चले गए। ट्रेन में अफरातफरी मच गई। यात्रियों की चीखें गूंज उठी। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। हावड़ा-मुंबई मेल हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं।
जागरण टीम, जमशेदपुर। Jharkhand Train Accident झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास बड़ा भीषण रेल हादसा (Barabambu Jamshedpur Train Accident) हो गया है। हावड़ा-मुंबई मेल (गाड़ी संख्या 12810) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
हादसे (Howrah Mumbai Mail Accident) में अबतक दो यात्रियों की मौत होने की सूचना है। वहीं, कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं।
तस्वीरों में देख सकते हैं कि हादसे के बाद ट्रेन की बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई हैं। मालगाड़ी की भी कई बोगियां बुरी तरह से तहस-नहस हो गई हैं।
हादसा इतना भीषण था कि कई बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं। कुछ बोगियां आपस में चिपक गई है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल (Howrah Mumbai Mail Accident Photos) सोमवार रात 11 बजकर दो मिनट पर मुंबई के लिए चली थी।
दो बजकर 37 मिनट पर ट्रेन टाटानगर पहुंची और दो मिनट के ठहराव के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई।
ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती, उससे पहले ही तीन बजकर 45 मिनट पर बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई।
मालगाड़ी के साथ सटी हावड़ा मुंबई मेल
जानकारी के मुताबिक, मुंबई मेल एक्सप्रेस डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी के साथ मेल एक्सप्रेस सट (साइड क्लोजन) गई।
इस हादसे में ट्रेन के 20 डिब्बे बेपटरी हो गए। मालगाड़ी के भी कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है।
रेलवे अधिकारी पटरी की मरम्मत और ट्रेन परिचालन बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Jagran Exclusive: गहरी नींद, रात का सन्नाटा और... हावड़ा-मुंबई मेल हादसे की भयावह तस्वीरें; एरियल व्यू Photos