Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Howrah Mumbai Mail Accident: हावड़ा-मुंबई मेल मालगाड़ी से टकराई, 20 कोच क्षतिग्रस्त; 2 की मौत और कई घायल

    घने जंगल रात का सन्नाटा और अचानक ट्रेन में जोरदार झटका। झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ाबम्बू के पास मंगलवार तड़के 3 बजकर 43 मिनट पर मालगाड़ी से टकराकर हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा राजखरसावां और बड़ाबंबू स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 298/21 पर हुआ। इस भीषण हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। 2 की मौत की सूचना है।

    By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 30 Jul 2024 07:39 AM (IST)
    Hero Image
    हावड़ा-मुंबई मेल मालगाड़ी से टकराई (फोटो- जागरण)

    रुपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। हावड़ा-मुंबई मेल एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की सूचना आई है। जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, ई/एन/जेबीसीटी नामक मालगाड़ी बड़ाबंबू और राजखरसावां स्टेशन के बीच पोल संख्या 299/3 के पास डाउन लाइन से बेपटरी हो चुकी थी।

    इसी बिच अप रेल लाइन से तेज गति से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल का इंजन बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बे से टकरा गया। जिसके कारण मुंबई मेल का इंजन सहित एसी और स्लीपर मिलाकर करीब 20 डिब्बे बेपटरी हो गए और कुछ डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए।

    सुबह 3.45 बजे की घटना

    घटनास्थल पर मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन चालक के शीशे पर मालगाड़ी का तिरपाल भी देखा गया है। जिससे लगता है कि एक्सप्रेस के चालक को घटना के दौरान आगे कुछ दिखा नहीं होगा। यह घटना मंगलवार अहले सुबह 3:45 बजे की है।

    शौचालय में फंसा हुआ है 2 यात्रियों का शव

    इस घटना में अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, मुंबई मेल के 2 यात्रियों का शव एसी कोच के शौचालय में फंसा हुआ है। इसके आलावा कुछ यात्री भी एसी कोच में फंसे हुए हो सकते हैं। घायलों की संख्या स्पष्ट नहीं है, लेकिन लगातार घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा जा रहा है।

    रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।

    घटना की सूचना मिलने पर ट्रेन कंट्रोल रूम चक्रधरपुर से हूटर बजाया गया और घटना स्थल पर एक्सीडेंटल रिलीफ वेन को भेजा गया। वहीं, घटना स्थल से घायलों को एंबुलेंस के जरिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

    रेलवे ने घटना स्थल से एक बस में यात्रियों को भरकर स्टेशन भेजा है। वहीं मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम विनय कुजूर, सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी, सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, चक्रधरपुर अनुमंडल जिला पुलिस एसडीपीओ पारस राणा आदि मौजूद हैं।

    रेल हादसा : यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

    हेल्पलाइन नंबर:

    टाटानगर (बीएसएनएल)- 0657-2290324

    रेलवे: 73523

    चक्रधपुर (बीएसएनएल)- 06587-238072

    रेलवे: 72770

    राउरकेला:

    0661-2501072

    0661-2500244

    0661-2500191

    0661-2500171

    झारसुगुड़ा: 06645-272530

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को तुरंत राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। 

    ये भी पढ़ें- झारखंड में बड़ा रेल हादसा, बड़ाबंबू स्टेशन के पास मालगाड़ी से भिड़ी हावड़ा-मुंबई मेल, 20 डिब्बे पटरी से उतरे; कई लोग घायल

    ये भी पढ़ें- हावड़ा-मुंबई मेल हादसा: 14 साल बाद फिर ताजा हुई 'ज्ञानेश्वरी' की भयावह याद, एक्सीडेंट में गई थी 148 लोगों की जान