Jamshedpur Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन क्षेत्रों में तेज हवा और बिजली गिरने की चेतावनी
झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें तेज हवाओं और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। पूर्वी सिंहभूम समेत कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है। लोगों को सतर्क रहने और मौसम की जानकारी लेने की बात कही गई है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इससे लोगों को आने-जाने और जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। शनिवार को दिनभर कभी तेज धूप तो कभी बादल छाए रहे।
भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 13 अगस्त के बीच पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।
विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और खराब मौसम में खुले क्षेत्रों से बचने की अपील की है। शनिवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले छह दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। दिन में उमस और हल्की धूप के बीच में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून के सक्रिय होने से अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रह सकता है।
भारी वर्षा की स्थिति में निचले इलाकों में जलजमाव और यातायात प्रभावित हो सकता है, इसलिए लोगों को यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लेकर ही निकलने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: भोक्ता नदी में बाइक के साथ बह गया युवक, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।