Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: भोक्ता नदी में बाइक के साथ बह गया युवक, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

    By Rakesh SinhaEdited By: Ashish Mishra
    Updated: Fri, 27 Jun 2025 10:43 AM (IST)

    लोहरदगा-भंडरा पथ पर भोक्ता नदी के बरही पुल पर पानी के तेज बहाव में राज प्रकाश प्रसाद बह गया। वह अपनी मोटरसाइकिल से रांची से लोहरदगा लौट रहा था। स्थानीय ग्रामीणों और भंडरा पुलिस ने एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला। युवक ने अपनी जान बचाने के लिए शुरू में बाइक पर खड़े होकर संघर्ष किया।  

    Hero Image

    रेस्क्यू टीम द्वारा नदी से बाहर निकाले जाने के बाद भंडरा थाना में सुरक्षित राज प्रकाश प्रसाद

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा-भंडरा पथ पर भोक्ता नदी स्थित बरही पुल में पानी के तेज बहाव में एक ग्रामीण युवक बह गया। भंडरा के स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर नदी में बहते युवक को बचाया।

    स्थानीय ग्रामीणों ने तेज बहाव में फंसे युवक को एक घंटा रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला, जबकि मोटरसाइकिल नदी में ही रह गई। बताया गया कि भोक्ता नदी पुल से आठ फिट ऊपर पानी का बहाव हो रहा था, जिसमें मोटरसाइकिल के साथ ग्रामीण युवक बह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह के साथ भंडरा के सामाजिक कार्यकर्ता आफताब आलम, शकील अहमद, सरताज अंसारी, फिरोज अंसारी ने रेस्क्यू कर पानी के तेज बहाव में फंसे युवक को सुरक्षित निकाला। जबकि युवक का मोटरसाइकिल संख्या जेएच 08जे 9760 अब भी नदी के पानी में फंसा हुआ है।

    भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि लोहरदगा निवासी नवीन प्रसाद के पुत्र राज प्रकाश प्रसाद (25 वर्ष) शुक्रवार सुबह मोटरसाइकिल से रांची से अपने घर लोहरदगा लौट रहा था। इसी दौरान उसे बरही पुल में पानी का बहाव का अंदाजा नहीं लगा। जिसमें पुल पार होने के क्रम में तेज बहाव में वह नदी में बह गया।

    ग्रामीणों ने से इसका सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भंडरा के सामाजिक कार्यकर्ता आफताब आलम से संपर्क कर रेस्क्यू कर युवक को बचाने का प्रयास किया।

    जिसमें सरताज अंसारी, आफताब आलम, शकील अहमद, फिरोज अंसारी ने अपनी-अपनी कमर में रस्सी बांधकर पुल से चालीस फीट आगे बहकर एक जगह फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

    नदी के पानी के बहाव से बाहर निकाले गए बेसुध अवस्था में है। राज प्रकाश प्रसाद ने बताया कि पुल में पानी ओवर फ्लो होने का अंदेशा नहीं लगा। पुल से आठ फिट पानी ऊपर चल रहा था। जिसमें बाइक के ऊपर खड़ा होकर जान बचाने में सफल रहे। इसमें भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह व स्थानीय रेस्क्यू टीम का सराहनीय प्रयास रहा है।

    रेस्क्यू टीम के शकील अहमद ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पांच मिनट में घटनास्थल पहुंच गए थे। इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली।

    comedy show banner
    comedy show banner