Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Chori: बिजली चोरों की खैर नहीं! विभाग ने 746 घरों में मारा छापा, वसूला लाखों रुपये जुर्माना

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 04:09 PM (IST)

    Jharkhand Bijli Chori झारखंड में बिजली चोरों के खिलाफ विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान 746 घरों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया है। जमशेदपुर सर्किल में 465 घरों में छापेमारी की गई जिसमें 65 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया गया। 103 लोगों पर बिजली चोरी का मामला विभिन्न थाना में दर्ज कराया गया।

    Hero Image
    Bijli Chori: बिजली चोरों की खैर नहीं! विभाग ने 746 घरों में मारा छापा, वसूला लाखों रुपये जुर्माना

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। कोल्हान के तीनों जिलों में मंगलवार को बिजली विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया। 

    जानकारी देते हुए जमशेदपुर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि कोल्हान के घाटशिला, मानगो, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला, आदित्यपुर विद्युत डिवीजन के 746 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें से 103 लोगों पर बिजली चोरी का मामला विभिन्न थाना में दर्ज कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 लाख 92 हजार 734 रुपये जुर्माना वसूला गया

    आरोपितों से 17 लाख 92 हजार 734 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला गया। जमशेदपुर सर्किल में जहां 465 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें 65 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया गया। जिनसे 12 लाख 83 हजार 166 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

    दूसरी ओर चाईबासा सर्किल में 281 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें 38 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया गया। जिनसे पांच लाख 95 हजार 68 रुपये का जुर्माना वसूला गया। विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने आम जनता से अपील किया कि वह अपने बकाया बिजली बिल जल्द से जल्द जमा कर दें ताकि थाना कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़े।

    ये भी पढ़ें- 

    Jamshedpur Crime: JMM नेता और कारोबारी पर बम से हमला, इलाके में दहशत; जांच में जुटी पुलिस

    कहीं खदान की भेंट न चढ़ जाए टंडवा-चतरा मार्ग, विभाग की असफलता या कुछ और? मुश्‍किलों में जिंदगी