Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur Crime: JMM नेता और कारोबारी पर बम से हमला, इलाके में दहशत; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 12:30 PM (IST)

    आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया क्षेत्र एमटीसी माॅल के पीछे मंगलवार देर रात चार अपराधियों ने कारोबारी अजय प्रताप सिंह और झामुमो नेता बाबू दास पर बोतल बम से हमला कर भाग निकले। घटना को मंगलवार रात अंजाम दिया गया। अजय ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं वहीं बाबू दास गिट्टी बालू का धंधा करते हैं। बाबू पर पहले भी हमला हो चुका है।

    Hero Image
    टीएमएच में इलाजरत अजय प्रताप सिंह और इसी वाहन के पास फेंका गया बम।

    संसू, गम्हरिया। आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया क्षेत्र एमटीसी माॅल के पीछे मंगलवार देर रात चार अपराधियों ने कारोबारी अजय प्रताप सिंह और झामुमो नेता बाबू दास पर बोतल बम से हमला कर दिया। हमले में अजय प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बाबूदास को हल्की चोटें आई हैं। दोनों बम के छर्रा से आंशिक रूप से घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम फेंककर पैदल भाग निकले अपराधी

    घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को गम्हरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन गंभीर स्थित देखते हुए अजय प्रताप को टीएमएच रेफर कर दिया गया।

    अजय ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं, वहीं बाबू दास गिट्टी बालू का धंधा करते हैं।  मंगलवार की रात दस बजे के करीब अजय प्रताप और बाबू दास एमटीसी बिल्डिंग के पीछे बात कर रहे थे। इसी दौरान चार की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और बोतल बम फेंक कर पैदल ही भाग निकले।

    पहले भी हो चुका है बाबू पर हमला

    इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के लगभग आधे घंटे बाद आदित्यपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एमटीसी माॅल के पास लगी सीसीटीवी कैमरे में बम फेकें जाने की घटना कैद हो गई है, जिसे पुलिस खंगाल रही है। झामुमो नेता बाबू दास पर पिछले साल दो जुलाई को भी जानलेवा हमला हुआ था। उधर, टीएमएच में अजय प्रताप व बाबू दास के स्वजन की भीड़ लगी रही।

    ये भी पढ़ें: 

    JMM के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, पढ़ें क्‍या है मामला

    Lok Sabha Election: बन्ना गुप्ता हो सकते हैं रांची संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी, इस वजह से पार्टी ले सकती है ये फैसला