Jamshedpur Crime: JMM नेता और कारोबारी पर बम से हमला, इलाके में दहशत; जांच में जुटी पुलिस
आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया क्षेत्र एमटीसी माॅल के पीछे मंगलवार देर रात चार अपराधियों ने कारोबारी अजय प्रताप सिंह और झामुमो नेता बाबू दास पर बोतल ...और पढ़ें

संसू, गम्हरिया। आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया क्षेत्र एमटीसी माॅल के पीछे मंगलवार देर रात चार अपराधियों ने कारोबारी अजय प्रताप सिंह और झामुमो नेता बाबू दास पर बोतल बम से हमला कर दिया। हमले में अजय प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बाबूदास को हल्की चोटें आई हैं। दोनों बम के छर्रा से आंशिक रूप से घायल हुए हैं।
बम फेंककर पैदल भाग निकले अपराधी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को गम्हरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन गंभीर स्थित देखते हुए अजय प्रताप को टीएमएच रेफर कर दिया गया।
अजय ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं, वहीं बाबू दास गिट्टी बालू का धंधा करते हैं।
पहले भी हो चुका है बाबू पर हमला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।