Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jamshedpur News: ईचागढ़ में डायरिया का प्रकोप, एक की मौत और दर्जनों संक्रमित, ऐसे करें बचाव

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:19 AM (IST)

    ईचागढ़ प्रखंड में डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे कई गाँव प्रभावित हैं। चुनीडीह में चिकित्सा शिविर लगाकर पीड़ितों का इलाज किया गया। रांगाडीह में एक बच्चे की मौत से ग्रामीणों में दहशत है। चिकित्सक प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। लोगों को पानी उबालकर पीने और स्वच्छता पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    ईचागढ़ में बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ईचागढ़। ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में लगातार डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र के छोटा आमड़ा के बाद डुंगरीडीह ,बांदु ,रांगाडीह में डायरिया का प्रकोप से दर्जनों ग्रामीण आक्रांत है।

    चुनीडीह में भी गुरुवार रात से डायरिया से 10 ग्रामीण पीड़ित हैं। चुनीडीह में शुक्रवार को डॉ रवि कुमार के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर लगाया गया और डायरिया पीड़ितों के बीच दवा का वितरण किया गया।

    पानी उबालकर पीने की अपील

    वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र में लगे चिकित्सा शिविर का मुखिया गंगामनी देवी ने निरीक्षण किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति ध्यान देने व पानी को उबालकर पीने का अपील किया।

    मालूम हो कि रांगाडीह में 9 वर्षीय लखन माझी नामक बच्चे का डायरिया से मृत्यु होने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि, चिकित्सा शिविर लगाए जाने से डायरिया पीड़ितों में काफी सुधार आया।

    चिकित्सा शिविर लगाकर हो रही जांच

    वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ के चिकित्सक डॉ रवि कुमार ने बताया कि डायरिया का प्रकोप अलग-अलग गांवों में फैल रहा है और चिकित्सा शिविर लगाकर चिकित्सा सुविधा दिया जा है एवं डायरिया नियंत्रण में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सहिया के माध्यम से ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव भी प्रभावित गांवों में कराया जा रहा है। मौके पर एएनएम गीता कुमारी, सहिया मंगला देवी, सेविका मनी वाला देवी आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- Jamshedpur News: हाथियों के दुश्मन कौन हैं? कोल्हान में तीन दिन में 4 गजराज की मौत ने उठाए सवाल

    यह भी पढ़ें- Jamshedpur News: जमशेदपुर में भीड़ के बीच विधायक प्रतिनिधि पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मची भगदड़