Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: जमशेदपुर में भीड़ के बीच विधायक प्रतिनिधि पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मची भगदड़

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:31 PM (IST)

    जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में खाऊ गली में गुरुवार देर शाम गोलियां चलीं। पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ ​​गुड्डू को गर्दन में गोली लगी जिससे भगदड़ मच गई। घायल को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बदमाशों ने चक्रधरपुर के विधायक प्रतिनिधि को गोली मारी, मच गई भगदड़

    जागरण टीम, जमशेदपुर/चक्रधरपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित भीड़ वाली खाऊ गली गुरुवार देर शाम 8.39 बजे गोलियों की तड़तडाहट से दहल गई। अपराधियों की गोली पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू की गर्दन में लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से वहां भगदड़ मच गई। सारी दुकानें बंद हो गईं। घायल को टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायल समरेश मूल रूप से पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर सिनेमा हॉल के सामने का रहने वाला है।

    दो खोखे मिले, पुलिस कर रही जांच 

    सूचना पर सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल युवक से पूछताछ की। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे की बरामदगी की है।

    फिलहाल, घटना के कारण को लेकर पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि नटराज होटल की ओर से महिला कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क डीएम मदन स्कूल (केपीएम वोकेशल ट्रेनिंग स्कूल) के पास स्ट्रीट दुकाने लगती हैं, जिसे खाऊ गली के रूप में जाना जाता है, जहां शाम होते ही लोगों की भीड़ लग जाती है।

    टीएमएच में इलाजरत समरेश सिंह।

    विधायक प्रतिनिधि को आइसक्रीम खाने के वक्त मारी गई गोली

    जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि सह जेएमएम नेता समरेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के ऊपर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित खाऊ गली में अज्ञात हमलावरों ने दो गोली चलाईं।

    ये गोलियां उस वक्त चलाई गईं, जब वह गली में खड़े होकर आइसक्रीम खा रहे थे। बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर ने बताया कि गुड्डू सिंह आइसक्रीम खा रहे थे, उसी वक्त अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी।

    उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं। वहीं, पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

    1 जनवरी 2025 को बने विधायक प्रतिनिधि

    बता दें कि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की काबिलियत को देखते हुए चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने उन्हें नगर परिषद स्तरीय विधायक प्रतिनिधि घोषित किया था।

    विधायक ने अपनी अनुपस्थिति में नगर परिषद स्तरीय बैठकों में शामिल होने और जनहित से जुड़े ममलों में संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाने के लिए कहा था। चर्चा है कि गुड्डू सिंह इन दिनों विधायक के सबसे करीबी लोगों में से एक हैं।

    फायरिंग के बाद बंद हुई दुकानें। खाओ गली में पसरा सन्‍नाटा।

    चक्रधरपुर के वार्ड नंबर 17 के निवासी हैं गुड्डू

    गुड्डू सिंह चक्रधरपुर के वार्ड नंबर 17 खन्ना ब्लॉक यूनियन बैंक के पास के निवासी हैं। उनके पिता स्वर्गीय शिव मंगल सिंह, रिटायर्ड रेलकर्मी थे। मां शकुंतला सिंह गृहिणी हैं और उनके दो भाई हैं। बड़ा भाई राम कुमार सिंह रेलवे में कार्यरत है।

    जबकि मंझला भाई अमर सिंह चक्रधरपुर से बाहर नौकरी कर रहा है। घायल समरेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह भाइयों में सबसे छोटे हैं। इससे पहले वह भाजपा में थे, लेकिन पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने विधायक सुखराम उरांव को समर्थन देते हुए झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

    comedy show banner
    comedy show banner