Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: MGM हॉस्पिटल में बड़े बदलाव की तैयारी, मरीजों की सुविधा के लिए उठाए गए अहम कदम

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 01:46 PM (IST)

    जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए परिसर के प्रभावी संचालन हेतु एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने एक्स-रे मशीन की स्थापना ऑक्सीजन प्लांट की शिफ्टिंग और डायलिसिस सेंटर की शुरुआत को 15 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट समय पर जारी करने और अस्पताल में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

    Hero Image
    MGM हॉस्पिटल में बड़े बदलाव को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने की बैठक। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। डिमना चौक स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए परिसर के प्रभावी संचालन और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ, आउटसोर्स एजेंसियों के प्रतिनिधि और भवन निर्माण निगम के अभियंता शामिल हुए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल के नए भवन में चल रही शिफ्टिंग प्रक्रिया की समीक्षा की।

    उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी 15 दिनों में एक्स-रे मशीन की स्थापना, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और एलएमओ यूनिट की शिफ्टिंग पूरी की जाए, साथ ही डायलिसिस सेंटर की सेवा भी शुरू कर दी जाए।

    बैठक में एमजीएम प्रिंसिपल डॉ. दिवाकर हांसदा, अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी, डॉ. जुझार माझी, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल सहित अन्य उपस्थित थे।

    संसाधनों का हो अधिकतम उपयोग

    उपायुक्त ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि अस्पताल में उपलब्ध तकनीकी और मानव संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो और किसी प्रकार की कमी के कारण मरीजों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही होनी चाहिए।

    जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में न हो देरी

    उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर जारी की जाए और जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में अनावश्यक विलंब न हो। अस्पताल परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और अस्पताल के सामने हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए सीओ मानगो को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

    आउटसोर्स कर्मियों के लिए ड्रेस कोड व आईकार्ड अनिवार्य

    बैठक में आउटसोर्स कर्मियों के लिए आई कार्ड पहनना और निर्धारित ड्रेस कोड अपनाना अनिवार्य किया गया। अस्पताल स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमीट्रिक सिस्टम के माध्यम से दर्ज की जाएगी। चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की आपूर्ति, आपातकालीन सेवाओं की तत्परता और बिस्तरों की उपलब्धता पर भी विस्तृत समीक्षा की गई।

    उपायुक्त ने दोहराया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को अस्पताल में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिले, इसके लिए सभी स्तर पर समन्वय और निरंतर निगरानी जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- Jamshedpur News: MGM Hospital में विशेष सुविधा, इमरजेंसी मरीज उठा सकते हैं लाभ