सड़क पर कचरा फेंकने पर लगेगा जुर्माना, सफाई शुल्क जमा नहीं करने पर होगा केस; आ गया नया फरमान
Jharkhand News करनडीह पंचायत ने सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने और सफाई शुल्क जमा न करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का फैसला किया है। ग्राम सभा में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों में क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए सभी घरों से 60 रुपये और दुकानदारों से 150 से 250 रुपये मासिक शुल्क लेना शामिल है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। दक्षिण करनडीह पंचायत भवन में ग्राम सभा की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया।
इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश, मुखिया सरस्वती टुडू, ग्राम प्रधान सालकु सोरेन, सांको माझी समेत भारी संख्या में ग्रामीण व आसपास के दुकानदार उपस्थित थे। ग्राम सभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
इसमें सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ ही सफाई शुल्क जमा नहीं करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने उसका एक स्वर में समर्थन किया।
पंचायत की मुखिया सरस्वती टुडू ने कहा कि ग्राम सभा में निर्णय लिया गया है कि क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए राशी भी तय की गयी है।
पंचायत में रहने वाले प्रत्येक घर के लोगों को मासिक 60 रुपये देना होगा। इसके अलावा दुकानदारों को 150 रुपये से 250 रुपये मासिक सफाई शुल्क देना होगा।
जो लोग शुल्क नहीं देंगे उनके ऊपर पंचायत मुकदमा दर्ज करेगी। मुखिया ने कहा कि पंचायत की ओर से तैयार की गई ड्रीम टीम की महिलाएं साफ-सफाई के अपनी भूमिका निभा रही थी मगर कई दुकानदारों की ओर से शुल्क देने में आना-कानी करने के चलते साफ-सफाई का कार्य प्रभावित हो गया है।
करनडीह को जाम से मुक्त करने को तैयार होगा खाका
- करनडीह को जाम से मुक्त करने के लिए वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे पेट्रोल पंप से लेकर इमली पेड़ तक वाहन को रोककर सवारी ना चढ़ाएं ना ही उतारे।
- इस परिधि में कोई भी अपना वाहन सड़क किनारे ना खड़ा करे। इसके लिए जल्द स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा।
- साथ ही करनडीह में बनने वाले फ्लाई ओवर के डीपीआर में भी बदलाव करने के लिए उपायुक्त से मुलाकात किया जाएगा।
- मुखिया ने कहा कि वर्तमान में तीन टाईम यहां रोजाना घंटों जाम लगता है। कभी-कभी तो जाम चार से पांच घंटा तक रहता है। ऐसे में राहगीरों के साथ ग्रामीण परेशान रहते है।
जीपीडीपी के तहत योजनाओं का हुआ चयन
ग्राम सभा के दौरान जीपीडीपी के तहत गांव के विकास के लिए कई योजनाओं का चयन किया गया। इसमें तालाबों में नहाने के लिए चेजिंग रूम की व्यवस्था, करनडीह चौक पर आरओ वाटर लगाना और चौक पर ही सामूहिक शौचालय का निर्माण कराना शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।